ETV Bharat / state

मेयर सुनील उनियाल गामा ने देहरादून स्मार्ट सिटी कार्यों का किया निरीक्षण - देहरादून अपडेट समाचार

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के कामों का मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास ने निरीक्षण किया. इस दौरान व्यापारियों ने मेयर को निर्माण कार्यों के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया.

देहरादून
मेयर सुनील उनियाल गामा
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Aug 27, 2020, 10:18 PM IST

देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास ने पलटन बाजार से लेकर नगर कोतवाली तक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधूरे निर्माण कार्य के चलते व्यापारियों और लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली. निर्माण कार्यों के चलते व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी कमेटी की भी एक बैठक है. जिसमें इस बारे में चर्चा की जाएगी.

मेयर सुनील उनियाल गामा

बता दें कि पिछले दिनों में बाजार में दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दुकानदारों ने दोबारा इन स्थानों पर अतिक्रमण कर लिया. जिसके चलते मेयर के निरीक्षण के बाद सभी दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने दुकानों के सामने रखे सामान को हटा लिया. इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम के कारण बाजार में मिट्टी के ढेर पड़े हुए हैं और सड़कें खुदी है. इस कारण भारी बारिश होने की वजह से बारिश का पानी दुकानों में जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने मेयर को शिकायत की. ऐसे में मेयर ने जल्द ही व्यापारियों को हो रही समस्याओं के जल्द निराकरण की बात कही.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: वन भूमि हस्तांतरण में फंसी PMGSY की 72 सड़कें

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि उन्होंने पलटन बाजार से लेकर नगर कोतवाली तक चल रहे स्मार्ट सिटी के काम का निरीक्षण किया. साथ ही जो पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया था, उसका भी जायजा लिया गया है. इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि बारिश के कारण दुकानों में पानी भर जाता है. इसके लिए हमने अधिकारियों को कहा कि इसके अलावा एक-दो दिन में एक एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें पेयजल स्मार्ट सिटी और प्रशासन के अधिकारी मौजूद होकर और बैठक में व्यापारियों को होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.

देहरादून: मेयर सुनील उनियाल गामा और विधायक खजान दास ने पलटन बाजार से लेकर नगर कोतवाली तक स्मार्ट सिटी के अंतर्गत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधूरे निर्माण कार्य के चलते व्यापारियों और लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में भी जानकारी ली. निर्माण कार्यों के चलते व्यापारियों को हो रही दिक्कतों को देखते हुए शुक्रवार को स्मार्ट सिटी की एडवाइजरी कमेटी की भी एक बैठक है. जिसमें इस बारे में चर्चा की जाएगी.

मेयर सुनील उनियाल गामा

बता दें कि पिछले दिनों में बाजार में दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन दुकानदारों ने दोबारा इन स्थानों पर अतिक्रमण कर लिया. जिसके चलते मेयर के निरीक्षण के बाद सभी दुकानदारों ने आनन-फानन में अपने दुकानों के सामने रखे सामान को हटा लिया. इस दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे काम के कारण बाजार में मिट्टी के ढेर पड़े हुए हैं और सड़कें खुदी है. इस कारण भारी बारिश होने की वजह से बारिश का पानी दुकानों में जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारियों ने मेयर को शिकायत की. ऐसे में मेयर ने जल्द ही व्यापारियों को हो रही समस्याओं के जल्द निराकरण की बात कही.

ये भी पढ़े: उत्तराखंड: वन भूमि हस्तांतरण में फंसी PMGSY की 72 सड़कें

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि उन्होंने पलटन बाजार से लेकर नगर कोतवाली तक चल रहे स्मार्ट सिटी के काम का निरीक्षण किया. साथ ही जो पिछले दिनों अतिक्रमण हटाया था, उसका भी जायजा लिया गया है. इस दौरान व्यापारियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि बारिश के कारण दुकानों में पानी भर जाता है. इसके लिए हमने अधिकारियों को कहा कि इसके अलावा एक-दो दिन में एक एडवाइजरी कमेटी की बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमें पेयजल स्मार्ट सिटी और प्रशासन के अधिकारी मौजूद होकर और बैठक में व्यापारियों को होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा.

Last Updated : Aug 27, 2020, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.