ऋषिकेश: नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने बसंत पंचमी के महास्नान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्थाओं को परखा. उन्होंने अधिकारियों सहित त्रिवेणी घाट का रखरखाव करने वाली गंगा सभा के पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके साथ ही शहर की तमाम समाजिक एवं व्यापारिक संस्थाओं से भी शाही स्नान में प्रशासन को हर संभव सहयोग करने की अपील की है.
सोमवार दोपहर महापौर ममगाईं ने बसंत पंचमी के महास्नान की तैयारियों को लेकर नगर की हृदय स्थली त्रिवेणी के औचक निरीक्षण के दौरान तैयारियों को परखा. उन्होंने महाकुंभ को लेकर करवाए जा रहे निर्माण कार्यों का भी बारीकी से जायजा लिया. मौके पर अपर सहायक अभियंता आशीष बिष्ट को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के सुरक्षित स्नान के लिए लगवाई जा रही चेनों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण होना चाहिए. इसके लिए लेबर को भी बढ़ाया जाए.
ये भी पढ़ेंः बसंत पंचमी के गंगा स्नान की सुरक्षा का जायजा लेने हरिद्वार जाएंगे DGP
वहीं, घाट पर जगह-जगह बिखरी निर्माण सामग्री को देख उन्होंने तुरंत गंगा महासभा के अध्यक्ष राहुल शर्मा को फोन कर नाराजगी जताते हुए शाम तक व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्हें कहा कि महिलाओं के स्नान की भी अलग से व्यवस्था होनी चाहिए. उन्हें स्नान में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े. यह जिम्मेदारी सुनिश्चित होनी चाहिए.
इसके साथ ही महापौर ने बताया कि कुंभ को लेकर भव्य पैमाने पर कार्ययोजना तैयार की जा रही है. इसमें सनातन हिन्दू धर्म और भारतीय सांस्कृतिक परंपरा व दर्शन का सजीव और भव्य उल्लेख होगा. आधुनिक तकनीकी और परंपरागत व्यवस्थाओं के लिए साधनों का इस्तेमाल किया जाएगा. कोशिश है कि महाकुंभ के दौरान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अलौकिक और अद्वितीय अनुभव प्रदान हो सके.