ETV Bharat / state

मसूरी में गलोगी पावर हाउस के पास दो कारों की भिड़ंत, दो घायल - Road Accident Near Galogi Power House

मसूरी में आज गलोगी पावर हाउस के पास दो कारों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई.

massive-collision-between-two-cars-near-mussoorie-gallogi-power-house
गलोगी पावर हाउस के पास दो कारों में जबरदस्त भिड़त
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 7:03 PM IST

मसूरीः गलोगी पावर हाउस के पास दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. कारों की भिड़ंत होने से गलोगी पावर हाउस के पास मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

रविवार को मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास दो कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों कारें बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इस घटना में कार चालकों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि एक एंबेस्डर कार यूके07 एम 4741 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. तभी दूसरी ओर से मारुति 800 यूके07आर 3267 आ रही थी. गलोगी पावर हाउस के पास दोनों में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

पढ़ें- ORANGE ALERT: आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना, SDRF अलर्ट पर

एंबेस्डर कार में चालक गजेंद्र राणा पुत्र हंसराज राणा निवासी शिव कॉलोनी जीरो पॉइंट मसूरी के साथ चार अन्य लोग सवार थे. जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं. दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सड़क से दोनों कारों को किनारे लगाया गया. तब यातायात को सुचारू किया गया.

मसूरीः गलोगी पावर हाउस के पास दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस घटना में कार सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. कारों की भिड़ंत होने से गलोगी पावर हाउस के पास मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया.

रविवार को मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास दो कार की आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिससे दोनों कारें बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, इस घटना में कार चालकों को हल्की चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि एक एंबेस्डर कार यूके07 एम 4741 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी. तभी दूसरी ओर से मारुति 800 यूके07आर 3267 आ रही थी. गलोगी पावर हाउस के पास दोनों में आमने सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई.

पढ़ें- ORANGE ALERT: आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना, SDRF अलर्ट पर

एंबेस्डर कार में चालक गजेंद्र राणा पुत्र हंसराज राणा निवासी शिव कॉलोनी जीरो पॉइंट मसूरी के साथ चार अन्य लोग सवार थे. जिन्हें हल्की चोटें आईं हैं. दोनों गाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबा जाम लग गया. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

पढ़ें- मसूरी में झमाझम बारिश से सुहावना हुआ मौसम, सैलानी जमकर उठा रहे लुत्फ

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद सड़क से दोनों कारों को किनारे लगाया गया. तब यातायात को सुचारू किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.