देहरादूनः देश इस बार 20वां कारगिल दिवस मनाने जा रहा है. उत्तराखंड में भी कारगिल दिवस को लेकर सैनिक कल्याण विभाग तैयारियों में जुट गया है. कारगिल दिवस को लेकर सेना से जुड़े लोगों में खासा जोश नजर आ रहा है. इस बार कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा.
आगामी 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम को लेकर सैनिक कल्याण निदेशालय में तैयारियां जोरों पर हैं. सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर केबी चंद ने बताया कि कारगिल विजय दिवस की याद में 24 जुलाई को एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के दिन गांधी पार्क में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला पुल पूरी तरह से बंद, प्रशासन ने किया सील
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शिरकत करेंगे. जिला स्तर पर भी यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. साथ ही कहा कि इस मौके पर कारगिल में शहीद हुए वीर जवानों की वीरांगनाओं को सम्मानित भी किया जाएगा. ब्रिगेडियर चंद ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों की याद दिलाता है. जिन्होंने वतन के खातिर अपनी जान को न्यौछावर कर दिया था. सभी वीर जवानों को उनके शहादत पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.