ऋषिकेशः आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने रायवाला क्षेत्र में जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के विकास को लेकर पार्टी के रोड मैप और विजन की जानकारी दी. रायवाला क्षेत्र के एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी राजे सिंह नेगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो परिवर्तन कर दिखाया, उसी परिवर्तन को उत्तराखंड में करने की इच्छा शक्ति के साथ सत्ता में आने के लिए पार्टी लोगों का समर्थन मांग रही है. इसके लिए खुद अरविंद केजरीवाल बीते लंबे समय से उत्तराखंड के साथ खुद जुड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः AAP युवाओं को देगी रोजगार, फौज के लिए तैयार करेगी अधिकारी: कोठियाल
उत्तराखंड में सत्ता परिवर्तन के साथ स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों में नया परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त कराकर खुशहाली की ओर बढ़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अब उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बननी तय है, इसके लिए अरविंद केजरीवाल राज्य में चार बड़ी गारंटी लोगों को दे चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः AAP ने झोंकी ताकत, पोस्टरों में छापा 'इस बार गंगोत्री विधायक नहीं मुख्यमंत्री चुनेगी'
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए आर्थिक रूप से उन्हें 1000 रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा, बिजली के बिलों में सभी वर्ग को 300 यूनिट प्रति महीने मुफ्त देने की घोषणा, बेरोजगारोंं के लिए रोजगार और रोजगार न मिलने तक बेरोजगारी भत्ता शामिल है. इसके अलावा बुजुर्गों को निःशुल्क तीर्थ यात्राएं कराने के लिए भी पार्टी प्लान तैयार कर चुकी है.