देहरादूनः उत्तराखंड परिवहन निगम में तैनात कई अधिकारियों को नए साल का तोहफा दिया गया है. जिसके तहत परिवहन अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे के तहत लेवल 10 पर पदोन्नति (Many officers got promotion) दी गई है. इतना ही नहीं पदोन्नति के साथ ही अधिकारियों का तबादला (UTC Officers transfers) भी कर दिया गया है.
उत्तराखंड परिवहन निगम (Uttarakhand Transport Corporation) के मुताबिक, देहरादून मंडलीय प्रबंधक (संचालक) कांति सिंह को उपमहाप्रबंधक बनाया गया है. फिलहाल, कांति सिंह प्रतिनियुक्ति पर हैं. काठगोदाम मंडल के प्रभारी, मंडलीय प्रबंधक (संचालक) पूजा जोशी को उपमहाप्रबंधक पद पर पदोन्नति करते हुए मंडलीय प्रबंधक (संचालक), काठगोदाम मंडल बनाया गया है.
कोटद्वार डिपो में तैनात सहायक महाप्रबंधक टीकाराम को उप महाप्रबंधक (तकनीकी) पद पर पदोन्नत करते हुए मंडलीय प्रबंधक (तकनीकी) काठगोदाम मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. निगम मुख्यालय में तैनात सहायक महाप्रबंधक भूपेश आनंद कुशवाह को उप महाप्रबंधक (तकनीकी) पद पर पदोन्नत करते हुए उप महाप्रबंधक (तकनीकी) निगम मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढ़ेंः शहरी विकास विभाग की वजह से रोडवेज को लगा 75 लाख रुपए का चूना, जानिए कैसे?
सहायक महाप्रबंधक (वित्त) सरिता गुलाटी को उप महाप्रबंधक (वित्त) निगम मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. निगम मुख्यालय में तैनात अनुभाग अधिकारी आनंद प्रकाश को सहायक महाप्रबंधक, रामनगर डिपो की जिम्मेदारी दी गई. वहीं, रुड़की डिपो में तैनात सीनियर फोरमैन सतीश कुमार को सहायक महाप्रबंधक, रानीखेत डिपो बनाया गया है.
इसके अलावा प्रभारी सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार को सहायक महाप्रबंधक, लोहाघाट डिपो की जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ लेखाकार अजीत सिंह को सहायक लेखा अधिकारी, हरिद्वार डिपो बनाया गया है. जबकि, वरिष्ठ लेखाकार नीता गौड़ को सहायक लेखा अधिकारी, ऋषिकेश डिपो बनाया गया है. वहीं, वरिष्ठ लेखाकार विनय कुमार को लेखा अधिकारी, कार्यालय मंडलीय प्रबंधक, देहरादून की जिम्मेदारी दी गई है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड रोडवेज के कर्मचारियों को बड़ी राहत, जबरन रिटायर करने पर HC ने लगाई रोक