ऋषिकेश: हरिद्वार से देहरादून जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने सड़क किनारे खड़े रोड रोलर को टक्कर मार दी. हादसा मोतीचूर फ्लाईओवर के पास हुआ. इस हादसे में बस में सवार 12 से अधिक लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे चालक को बाहर निकाला. जिसके बाद पुलिस ने सभी घायलों को 108 की मदद से एम्स अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें: उत्तराखंड की जेलों में जेल अधीक्षकों की भारी कमी, 200 पदों पर होगी भर्ती
बताया जा रहा है कि बस चालक तेज गति से वाहन को चला रहा था. सवारियों द्वारा बार-बार टोकनें के बाद भी वह किसी की नहीं सुन रहा था. बस में सवार कुछ सवारियों ने बताया कि हरिद्वार से निकलने के बाद यह वाहनों को ओवरटेक करता हुआ तीव्र गति से देहरादून की ओर जा रहा था. मोतीचूर फ्लाईओवर से उतरने के बाद जैसे ही बस चालक ने गन्ने के एक ट्रैक्टर को ओवरटेक कर आगे निकलने का प्रयास किया तभी सड़क के किनारे खड़े रोड रोलर से बस टकरा गई. हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि बस के अगले हिस्से में बैठी सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं.