ETV Bharat / state

विकासनगरः लोगों पर आफत बनकर टूटा बरसाती नाला, मकानों और गौशाला में घुसा मलबा

दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जुड्डो के पास कैच फीट बंद होने से बरसाती नाले का मलबा कई घरों में घुस गया. साथ ही फसलों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, ग्रामीणों ने एनएच के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

debris
मलबा
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:20 PM IST

विकासनगरः भारी बारिश के चलते दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जुड्डो के पास बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे बरसाती नाले का मलबा कई घरों में घुस गया. साथ ही एक गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, किसानों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, तहसीलदार मुकेश रमोला ने मौके पर क्षति का आकलन किया है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 3 परिवारों को नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं. उधर, मलबा आने से हाईवे भी बाधित रहा. जो अब सुचारू हो गया है.

ग्रामीणों के घरों में घुसा मलबा.

ग्रामीण उदय सिंह तोमर ने बताया कि बारिश के चलते बरसाती नाला उफान आ गया था. जिससे मलबा बगीचों में घुस गया. साथ ही कई घरों और गौशाला में पानी घुस गया. जहां ग्रामीणों ने रातभर पशुओं को बाहर निकालने का काम किया. इससे पहले ग्रामीणों ने एनएच के अधिकारियों को मार्ग पर बने कैच फिट को खोलने को कहा था, लेकिन एनएच के अधिकारियों ने मामले की सुध नहीं ली. कैच फिट बंद होने से बरसाती नाले का मलबा खेतों में जा पहुंचा. जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाइवे भनेरपानी के पास बंद, बोल्डर की चपेट में आए तीन वाहन

वहीं, ग्रामीण किसान रवि तोमर ने बताया कि रात को भारी बारिश हुई और बरसाती नाला काफी उफान पर था. इसमें एनएच की लापरवाही सामने आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कैच फिट बंद होने से मलबा लोगों के घरों में घुसा है. लोगों ने किसी तरह से खुद को सुरक्षित रखा है.

उधर, एनएच के अपर सहायक अभियंता फिरोज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कैच फिट पुलिया बंद होने की सूचना दी गई थी. जिसे खोल दिया गया, लेकिन रात को भारी बारिश आने से बरसाती नाले में मलबा आ गया था. जिससे एनएच बंद हो गया था. जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटा दिया गया है और यातायात सुचारू कर दिया गया है.

विकासनगरः भारी बारिश के चलते दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर जुड्डो के पास बरसाती नाला उफान पर आ गया. जिससे बरसाती नाले का मलबा कई घरों में घुस गया. साथ ही एक गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि, किसानों की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, तहसीलदार मुकेश रमोला ने मौके पर क्षति का आकलन किया है. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 3 परिवारों को नोटिस देकर मकान खाली करने के निर्देश दिए हैं. उधर, मलबा आने से हाईवे भी बाधित रहा. जो अब सुचारू हो गया है.

ग्रामीणों के घरों में घुसा मलबा.

ग्रामीण उदय सिंह तोमर ने बताया कि बारिश के चलते बरसाती नाला उफान आ गया था. जिससे मलबा बगीचों में घुस गया. साथ ही कई घरों और गौशाला में पानी घुस गया. जहां ग्रामीणों ने रातभर पशुओं को बाहर निकालने का काम किया. इससे पहले ग्रामीणों ने एनएच के अधिकारियों को मार्ग पर बने कैच फिट को खोलने को कहा था, लेकिन एनएच के अधिकारियों ने मामले की सुध नहीं ली. कैच फिट बंद होने से बरसाती नाले का मलबा खेतों में जा पहुंचा. जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ हाइवे भनेरपानी के पास बंद, बोल्डर की चपेट में आए तीन वाहन

वहीं, ग्रामीण किसान रवि तोमर ने बताया कि रात को भारी बारिश हुई और बरसाती नाला काफी उफान पर था. इसमें एनएच की लापरवाही सामने आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कैच फिट बंद होने से मलबा लोगों के घरों में घुसा है. लोगों ने किसी तरह से खुद को सुरक्षित रखा है.

उधर, एनएच के अपर सहायक अभियंता फिरोज अहमद ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से कैच फिट पुलिया बंद होने की सूचना दी गई थी. जिसे खोल दिया गया, लेकिन रात को भारी बारिश आने से बरसाती नाले में मलबा आ गया था. जिससे एनएच बंद हो गया था. जेसीबी मशीन के जरिए मलबा हटा दिया गया है और यातायात सुचारू कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.