डोईवाला: डोईवाला से निकलने वाली सुसुआ नदी में हर साल बारिश के तेज बहाव से ग्रामीणों और किसानों के लिए आफत बनकर आता है. इस बार भी पहली बारिश में नदी में तेज बहाव आने से डोईवाला विधानसभा के केमरी बडकली के क्षेत्र में घरों के किनारे भूमि कटाव हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने निरीक्षण किया और आपदा प्रबंधन की टीम को सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: देहरादून पुलिस ने मास्क न पहनने वाले के खिलाफ की कार्रवाई, वसूला जुर्माना
स्थानीय ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार ने बताया कि सुसुआ नदी में भारी बारिश के समय पानी का बहाव तेज हो जाता है. कई सालों से यह नदी किसानों और ग्रामीणों के लिए आफत बनी हुई है. विगत वर्षों में भी पानी के तेज बहाव में कई घर ढह गए थे और भूमि कटाव भी हुआ था. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था. इस बार भी पहली बारिश में सुसुआ नदी में तेज पानी आया जिससे कई गांव के नदी के किनारे बसे ग्रामीणों का भूमि कटाव हो गया.
वहीं, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी विरेंद्र पंवार ने मौके पहुंचकर वहां का मुआयना किया. साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम को सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए. जिससे आने वाले दिनों में किसानों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े और किसानों की खेती और घरों को नुकसान न हो सके.