ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना का ताजा मामला, अबतक 3 पॉजिटिव, 534 होम क्वॉरेंटाइन - देहरादून न्यूज

देहरादून में 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी लोग विदेश से आए हैं या फिर कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं.

dehradun news
होम क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : Mar 28, 2020, 5:24 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 7:49 PM IST

देहरादूनः राजधानी दून में सैकड़ों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. ये सभी लोग विदेश की यात्रा करके आए हैं या फिर कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं. इतना ही नहीं कोरोना वायरस को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और ताजा मामला सामने आया है. जबकि, देहरादून में अभी 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, हेल्पलाइन नंबर 104 में कोरोना को लेकर आशंकित लोगों के फोन कॉल्स लगातार बढ़ रहे हैं.

uttarakhand news
उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.

कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन एहतियात बढ़ते हुए तमाम उन लोगों को क्वॉरेंटाइन करवा रहा है, जो विदेश से आए हैं या फिर जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी लोग विदेशों से यात्रा कर पहुंचे हैं. इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं. जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के साथ पाया गया है. इस सूची में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग

उधर, एफआरआई समेत तमाम संस्थान के लोगों और अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें से कई लोग 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं, जबकि बीते कुछ घंटों में कुछ नए नाम भी जुड़ गए हैं. खबर है कि यह सूची स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों, आशा कार्यकत्रियों समेत पुलिस को भी दी गई है. जिससे समय-समय पर क्वॉरेंटाइन की स्थिति को देखा जा सके. साथ ही डॉक्टर्स ऐसे लोगों के हाल-चाल भी जान सकें.

वहीं, देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है. इसमें 21 वर्षीय एक युवक जो दुबई से आया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से कोरोना वायरस संक्रमित एक आईएफएस अधिकारी को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि 2 आईएफएस अधिकारियों की पहली रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: बिना डॉक्टर की सलाह के लोग खा रहे दवाइयां, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर

जानकारी की मुताबिक, दुबई से 18 मार्च को एक युवक देहरादून पहुंचा था. जिसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसने एक निजी अस्पताल में चेकअप कराया और उसका सैंपल हल्द्वानी लैब के लिए भेजा गया. इसके बाद आज ही इसकी रिपोर्ट आई. जिसमें युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. फिलहाल, युवक सेलाकुई स्थित अपने घर पर क्वॉरेंटाइन था और उसके परिवार के चार सदस्यों को भी अलग से क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में इस कदर खौफ है कि हेल्पलाइन नंबर 104 में वायरस से आशंकित लोगों के फोन कॉल्स लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि 104 हेल्पलाइन में काउंसलर और मनोचिकित्सकों को भी तैनात किया जाएगा. जिससे लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का परामर्श दिया जा सके. इसके जरिए घरों में मौजूद लोगों को मानसिक रूप से आ रही दिक्कतों को भी दूर किया जा सकेगा.

देहरादूनः राजधानी दून में सैकड़ों लोगों को होम क्वॉरेंटाइन पर रखा गया है. ये सभी लोग विदेश की यात्रा करके आए हैं या फिर कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए हैं. इतना ही नहीं कोरोना वायरस को लेकर चिंता इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का एक और ताजा मामला सामने आया है. जबकि, देहरादून में अभी 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं, हेल्पलाइन नंबर 104 में कोरोना को लेकर आशंकित लोगों के फोन कॉल्स लगातार बढ़ रहे हैं.

uttarakhand news
उत्तराखंड में आज सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या.

कोरोना वायरस को लेकर शासन और प्रशासन एहतियात बढ़ते हुए तमाम उन लोगों को क्वॉरेंटाइन करवा रहा है, जो विदेश से आए हैं या फिर जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी देहरादून में 534 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. ये सभी लोग विदेशों से यात्रा कर पहुंचे हैं. इस सूची में वे लोग भी शामिल हैं. जिन्हें कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के साथ पाया गया है. इस सूची में उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी का नाम भी शामिल है.

ये भी पढ़ेंः कोरोना से 'जंग': संदिग्धों को चिह्नित कर घरों में किया जा रहा क्वॉरेंटाइन, विदेश यात्रा से लौटे हैं कई लोग

उधर, एफआरआई समेत तमाम संस्थान के लोगों और अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. जानकारी के मुताबिक, इसमें से कई लोग 28 दिन का समय पूरा कर चुके हैं, जबकि बीते कुछ घंटों में कुछ नए नाम भी जुड़ गए हैं. खबर है कि यह सूची स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों, आशा कार्यकत्रियों समेत पुलिस को भी दी गई है. जिससे समय-समय पर क्वॉरेंटाइन की स्थिति को देखा जा सके. साथ ही डॉक्टर्स ऐसे लोगों के हाल-चाल भी जान सकें.

वहीं, देहरादून में कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़ा एक ताजा मामला सामने आया है. इसमें 21 वर्षीय एक युवक जो दुबई से आया था. इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस तरह उत्तराखंड में अब तक कोरोना वायरस के छह पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. हालांकि, इनमें से कोरोना वायरस संक्रमित एक आईएफएस अधिकारी को नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दे दी गई है. जबकि 2 आईएफएस अधिकारियों की पहली रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आ चुकी है.

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: बिना डॉक्टर की सलाह के लोग खा रहे दवाइयां, स्वास्थ्य पर पड़ सकता है बुरा असर

जानकारी की मुताबिक, दुबई से 18 मार्च को एक युवक देहरादून पहुंचा था. जिसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उसने एक निजी अस्पताल में चेकअप कराया और उसका सैंपल हल्द्वानी लैब के लिए भेजा गया. इसके बाद आज ही इसकी रिपोर्ट आई. जिसमें युवक कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है. फिलहाल, युवक सेलाकुई स्थित अपने घर पर क्वॉरेंटाइन था और उसके परिवार के चार सदस्यों को भी अलग से क्वॉरेंटाइन किया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर लोगों में इस कदर खौफ है कि हेल्पलाइन नंबर 104 में वायरस से आशंकित लोगों के फोन कॉल्स लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अब निर्णय लिया गया है कि 104 हेल्पलाइन में काउंसलर और मनोचिकित्सकों को भी तैनात किया जाएगा. जिससे लोगों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का परामर्श दिया जा सके. इसके जरिए घरों में मौजूद लोगों को मानसिक रूप से आ रही दिक्कतों को भी दूर किया जा सकेगा.

Last Updated : Mar 28, 2020, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.