ETV Bharat / state

कालाढूंगी विधानसभा में बीजेपी को झटका, कई कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. मतदान से पहले कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

many BJP leaders join Congress
many BJP leaders join Congress
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 8:51 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टिया एक-दूसरे घर में सेंध लगा रही है. ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिले. आज 2 फरवरी नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए इन नेताओं का पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वागत किया.

इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि बूथ लेवल पर यह सभी लोग कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे. क्योंकि इन कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में आने से पार्टी को एक नई मजबूती मिलने जा रही है. बीजेपी छोड़ जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए है, उनमें कई गांव के ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर भी शामिल है.

पढ़ें- बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान

कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का मुकाबला जमीनी कार्यकर्ता से है. इस बार कालाढूंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहराएंगी.

इस दौरान कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि वे उत्तराखंड के अंदर कई विधानसभा सीटों का भ्रमण करके आए हैं. उत्तराखंड जनता में जो उत्साह दिख रहा है, उससे पता चलता है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आने वाली है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ती जा रही है. राजनीतिक पार्टिया एक-दूसरे घर में सेंध लगा रही है. ताकि चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिले. आज 2 फरवरी नैनीताल जिले में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. यहां कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है. बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए इन नेताओं का पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने स्वागत किया.

इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कि बूथ लेवल पर यह सभी लोग कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे. क्योंकि इन कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में आने से पार्टी को एक नई मजबूती मिलने जा रही है. बीजेपी छोड़ जो नेता कांग्रेस में शामिल हुए है, उनमें कई गांव के ग्राम प्रधान और बीडीसी मेंबर भी शामिल है.

पढ़ें- बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान

कालाढूंगी विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश शर्मा ने कहा कि इस बार बीजेपी प्रत्याशी और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत का मुकाबला जमीनी कार्यकर्ता से है. इस बार कालाढूंगी विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना परचम लहराएंगी.

इस दौरान कांग्रेस नेता और राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि वे उत्तराखंड के अंदर कई विधानसभा सीटों का भ्रमण करके आए हैं. उत्तराखंड जनता में जो उत्साह दिख रहा है, उससे पता चलता है कि इस बार कांग्रेस सत्ता में आने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.