लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तराखण्ड विधानसभा उपचुनाव में चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. वह 10 मई को अपना नामांकन करेंगे. जबकि 31 मई को मतदान होगा. बता दें कि मनोज कुमार भट्ट उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
मनोज कुमार भट्ट उर्फ ललित मोहन भट्ट पिथौरागढ़ से समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वह टैक्सी यूनियन के नेता भी हैं. भट्ट शुरूआत से ही समाजवादी विचारधारा से जुड़ रहे हैं और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में भी सक्रिय योगदान करते रहे हैं. क्षेत्र में प्रतिष्ठित राजनेता के रूप में उनकी गिनती होती है.
वहीं, उत्तराखंड के चंपावत विधान सभा क्षेत्र के उपचुनाव के प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्य नारायण सचान, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश परिहार एडवोकेट उत्तराखण्ड, प्रमुख महासचिव शुहेब अहमद सिद्दीकी उत्तराखण्ड, प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, एस.के. राय प्रदेश कोषाध्यक्ष उत्तराखण्ड और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, अरविन्द यादव जल्द ही चम्पावत पहुंचेंगे. सभी प्रमुख पदाधिकारी 10 मई को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ललित भट्ट के नामांकन के समय भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें- सपा के पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने सरकार पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात
इनके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश से राम बृक्ष सिंह यादव पूर्व एमएलसी, प्रदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी, विकास यादव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा, मनीष सिंह पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी युवजन सभा सहित बरेली के डॉ. मोहित भारद्वाज और प्रमोद बिष्ट भी चुनाव प्रचार के लिए चंपावत पहुंचेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप