देहरादून: थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आरोपियों द्वारा किट्टी के रूप में जमा कराए लाखों रुपए ठगने के आरोप में न्यायालय के आदेश के बाद 5 आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राहुल वर्मा (निवासी पार्क रोड लक्ष्मण चौक) ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके परिचित महेंद्र सिंह और उनके बेटे आनंद प्रकाश, प्रदीप सिंघल, पत्नी अलका सिंघल और बहू सपना रेस्ट कैंप में किट्टी का काम करते हैं. पांचों लोगों ने राहुल को किट्टी डालने के बाद होने वाले मुनाफे के बारे में जानकारी दी. अधिक मुनाफे के लालच में राहुल पांचों आरोपियों के झांसे में आकर किट्टी देने को तैयार हो गया.
राहुल वर्मा ने किट्टी की किश्त के रूप में ₹14 लाख पचास हजार रुपए आरोपी के पास जमा कराए. 30 मई 2017 को जब कमेटी पूरी हुई और राहुल वर्मा ने अपने रुपए मांगे तो आरोपी रुपए देने में टालमटोल करने लगे. अधिक दबाव डालने के बाद आरोपियों ने राहुल को चेक दिया लेकिन वह बाउंस हो गया. उसके बाद राहुल द्वारा रुपए मांगने पर आरोपी धमकी देने लगे. राहुल ने परेशान होकर नगर कोतवाली पहुंचा लेकिन मुकदमा लिखने से मना किये जाने पर राहुल वर्मा ने न्यायालय की शरण ली थी.
पढ़ें: महाकुंभ में कोने-कोने से पहुंचेंगे संत, भव्य स्वागत की तैयारी
थाना नगर कोतवाली प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महेंद्र सिंह उनके बेटे आनंद प्रकाश, प्रदीप सिंघल, पत्नी अलका सिंगल और बहू सपना सिंगल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.