ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवारों को कुचला, चाचा की मौत, भजीती गंभीर रूप से घायल - उत्तराखंड में सड़क हादसा

देहरादून में स्कूटी सवार व्यक्ति की सड़क हादसे (road accident in Dehradun) में मौत हो गई (Man died and girl seriously injured). वहीं मृतक की 20 साल की भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. वहीं ट्रक ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया.

Dehradun
Dehradun
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 3:48 PM IST

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिद्वार बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया (road accident in Dehradun). इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई (Man died and girl seriously injured), जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

रहगीरों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बिना देरी किए बिना युवती को हॉस्पिटल भिजवाया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें- टो चालक ने शादी के लिए युवती का अपहरण कर किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक 48 साल के हुकुम सिंह निवासी नगीना यूपी शाही के शामिल होने के लिए सरदार वाली गली रायपुर देहरादून अपनी रिश्तेदारी में आया थे. शनिवार दोपहर को वो अपनी 20 साल की भतीजी के साथ रिस्पना से इंद्रेश अस्पताल की ओर स्कूटी से जा रहे थे, उसी दौरान हरिद्वार बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौका देखकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो हुकुम सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और युवती गंभीर रूप से घायल थी. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला, कोर्ट ने पति को सुनाई दो साल की सजा

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है. साथ ही मौके से ट्रक को कब्जे में लिया गया और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.

देहरादून: नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में हरिद्वार बाइपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया (road accident in Dehradun). इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई (Man died and girl seriously injured), जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

रहगीरों ने तत्काल पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बिना देरी किए बिना युवती को हॉस्पिटल भिजवाया है. साथ ही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया.
पढ़ें- टो चालक ने शादी के लिए युवती का अपहरण कर किया रेप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

जानकारी के मुताबिक 48 साल के हुकुम सिंह निवासी नगीना यूपी शाही के शामिल होने के लिए सरदार वाली गली रायपुर देहरादून अपनी रिश्तेदारी में आया थे. शनिवार दोपहर को वो अपनी 20 साल की भतीजी के साथ रिस्पना से इंद्रेश अस्पताल की ओर स्कूटी से जा रहे थे, उसी दौरान हरिद्वार बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और मौका देखकर ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की तो हुकुम सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और युवती गंभीर रूप से घायल थी. जिसे 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें- पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला, कोर्ट ने पति को सुनाई दो साल की सजा

थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और मृतक के पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है. युवती का इलाज अस्पताल में चल रहा है. साथ ही मौके से ट्रक को कब्जे में लिया गया और ट्रक ड्राइवर की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.