ऋषिकेशः पुराने बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में दिल्ली से आए एक व्यक्ति ने हाथ की नस काट ली. गनीमत रही कि समय रहते होटल कर्मी ने उसे देख लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में उसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया है. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, ऋषिकेश के पुराने बस अड्डे के पास स्थित एमजे होटल में दिल्ली के विष्णु गार्डन गली नंबर 1 निवासी जितेंद्र कुमार रुंगटा पुत्र बनवारी लाल रुंगटा कमरा लेकर ठहरा था. जिसने आत्महत्या के इरादे अपने हाथ की नस काट ली. होटल संचालक बबलू रस्तोगी की मानें तो जितेंद्र बीती 5 नवंबर को होटल में आया था और रूम ले लेकर ठहरा था. जो कल यानी 6 नवंबर की सुबह नीलकंठ घूमने जाने की बात कहकर निकला था.
वहीं, शाम के समय वो होटल में वापस आ गया और अपने रूम में चला गया. जब आज सुबह चेक आउट के लिए होटल के रूम का दरवाजा खटखटाया गया तो दरवाजा नहीं खुला. काफी आवाज देने पर भी अंदर से कोई हलचल महसूस नहीं हुई. जिसके बाद होटल कर्मियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर घुसी.
ये भी पढ़ेंः शारजाह में टिहरी के युवक कपिल की मौत, परिजनों ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
अंदर देखने पर जितेंद्र बेड पर पड़ा हुआ था. उसने अपने हाथ की नस काट हुई (Man cuts his hand vein in hotel room) थी. जिससे खून बह रहा था. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल 108 के माध्यम से उसे एम्स ऋषिकेश भिजवाया. ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि होटल के कर्मचारी की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले दिल्ली के युवक को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया है. हालांकि, अभी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.