देहरादून: थाना प्रेमनगर के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल पहुंचाया. वहीं पुलिस ने शव के पास से मिली सुसाईड नोट के आधार पर आत्महत्या की आशंका जताते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, थाना प्रेमनगर के विंग नंबर 1 निवासी प्रकाश चन्द्र जोशी (59) के घर के पास ही एक दुकान की छत पर लगे लोहे के एंगल से तार बांधकर फांसी लगा ली. जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में इसकी पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल भेजा.
पढ़ें- डेंगू की रोकथाम में नाकाम स्वास्थ्य महकमा, अब तैनात की डॉक्टर्स की फौज
मामले को लेकर थाना प्रेमनगर प्रभारी नरेंद्र गहलावत ने बताया कि मौके से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. जिसके आधार पर पारिवारिक कलह हत्या की वजह लग रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के बाद मोर्चरी में रखवाया गया है, साथ ही अग्रिम कार्रवाई जारी है.