ETV Bharat / state

मसूरी में होटल से पर्यटक की सोने की चेन चुराने वाला शातिर गिरफ्तार

मसूरी के एक होटल(theft in mussoorie hotel) से पर्यटक की सोने की चेन चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार(gold chain thief arrested) किया है. चोर उपेंद्र सिंह अभी अभी छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत जमानत पर रिहा हुआ था. वह होटल में हाउस कीपिंग के काम के लिए आया था. इस दौरान उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

Etv Bharat
मसूरी में होटल से पर्यटक की सोने की चेन चुराने वाला शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:10 PM IST

मसूरी: एक होटल से पर्यटक की सोने की चेन चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस ने गिरफ्तार(gold chain thief arrested) कर लिया है. चेन की चोरी करने वाला आरोपी 2 दिन के लिए होटल कैसल जड़ीपानी(Hotel Castle Jadipani) में हाउस कीपिंग के कार्य के लिए आया था. घटना के बाद वह फरार हो गया था. आरोपी छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत जमानत पर रिहा हुआ है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया जितेंद्र सिंह रावत पुत्र बसंत सिंहरावत निवासी लक्ष्मीपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून द्वारा मसूरी कोतवाली में लिखित तहरीर दी की वह पति-पत्नी ’होटल झड़ी पानी कैसल’ में रुके थे. जहां से किसी ने उनकी पत्नी की सोने की चेन चोरी कर ली. उन्होंने बताया तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में आज्ञात के खिलाफ आईपीसी धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पढे़ं- IMA POP: 69 ACC कैडेट्स को मिली ग्रेजुएट की उपाधि, POP में जनरल मनोज पांडे होंगे चीफ गेस्ट

एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठीत कर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर तत्काल चोरी के मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया होटल कैसल में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्त उपेंद्र सिंह 2 दिन के लिए होटल कैसल जड़ीपानी में हाउस कीपिंग के कार्य के लिए आया था. घटना के बाद वह फरार हो गया है.

पढे़ं- 'बंगालियों के लिए मछली' कमेंट को लेकर भड़के लोग तो परेश रावल ने मांगी माफी, बोले- मैं...

उपेंद्र सिंह अभी-अभी छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत जमानत पर रिहा हुआ है. विवेचना में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह भंडारी निवासी शिव विलास कलसिया स्टेट मसूरी उम्र 25 वर्ष को चोरी की गई सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

मसूरी: एक होटल से पर्यटक की सोने की चेन चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस ने गिरफ्तार(gold chain thief arrested) कर लिया है. चेन की चोरी करने वाला आरोपी 2 दिन के लिए होटल कैसल जड़ीपानी(Hotel Castle Jadipani) में हाउस कीपिंग के कार्य के लिए आया था. घटना के बाद वह फरार हो गया था. आरोपी छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत जमानत पर रिहा हुआ है.

मसूरी कोतवाल दिगपाल सिंह कोहली ने बताया जितेंद्र सिंह रावत पुत्र बसंत सिंहरावत निवासी लक्ष्मीपुर प्रेम नगर जनपद देहरादून द्वारा मसूरी कोतवाली में लिखित तहरीर दी की वह पति-पत्नी ’होटल झड़ी पानी कैसल’ में रुके थे. जहां से किसी ने उनकी पत्नी की सोने की चेन चोरी कर ली. उन्होंने बताया तहरीर के आधार पर कोतवाली मसूरी में आज्ञात के खिलाफ आईपीसी धारा 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.

पढे़ं- IMA POP: 69 ACC कैडेट्स को मिली ग्रेजुएट की उपाधि, POP में जनरल मनोज पांडे होंगे चीफ गेस्ट

एसएसआई गुमान सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम गठीत कर एसएसपी देहरादून के निर्देश पर तत्काल चोरी के मामले की जांच शुरू की. उन्होंने बताया होटल कैसल में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया. संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. पूछताछ में प्रकाश में आया कि अभियुक्त उपेंद्र सिंह 2 दिन के लिए होटल कैसल जड़ीपानी में हाउस कीपिंग के कार्य के लिए आया था. घटना के बाद वह फरार हो गया है.

पढे़ं- 'बंगालियों के लिए मछली' कमेंट को लेकर भड़के लोग तो परेश रावल ने मांगी माफी, बोले- मैं...

उपेंद्र सिंह अभी-अभी छेड़खानी व पॉक्सो एक्ट के तहत जमानत पर रिहा हुआ है. विवेचना में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त उपेंद्र सिंह पुत्र धीरज सिंह भंडारी निवासी शिव विलास कलसिया स्टेट मसूरी उम्र 25 वर्ष को चोरी की गई सोने की चेन के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.