ऋषिकेश: तीर्थ नगरी ऋषिकेश में रोजाना कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं. उधर लोगों में भी इसका खौफ बढ़ता जा रहा है. वहीं त्रिवेणी घाट रोड स्थित मुख्य डाकघर में एक डाक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसके बाद मुख्य डाकघर अगले 2 दिनों के लिए बंद किया गया है.
ऋषिकेश में सरकारी विभागों और बैंकों में आए दिन किसी न किसी कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की खबरें सामने आ रही हैं. वर्तमान में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट स्थित मुख्य डाकघर में एक डाक कर्मचारी में कोरोना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एहतियात के तौर पर डाकघर को अगले दो दिनों के लिए बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP सिंचाई विभाग ने 300 परिवारों को दिया जमीन खाली करने का नोटिस
बताया जा रहा है कि डाकघर को अंदर से सैनिटाइज किया जाएगा. वहीं अन्य कर्मचारियों का भी टेस्ट किए जाने को कहा गया है. डाकघर बंद होने की वजह से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.