देहरादून: 22 सितंबर को पटेलनगर में सर्राफा लूटकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में वांछित मुख्य आरोपी नईम कुरैशी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक अन्य आरोपी फैजल चौधरी अपनी जमानत तुड़वा कर मुजफ्फरनगर जेल में पहले ही सरेंडर कर चुका है. जबकि दो अभियुक्तों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
बीते 22 सितंबर को सर्राफा कारोबारी शफीक उर्र रहमान अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी दौरान कारगी रोड पर ब्लेसिंग फॉर्म के करीब बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और सर्राफा कारोबारी पर फायरिंग करते हुए ज्वैलरी से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी राहुल शर्मा उर्फ राहुल पंडित को बुलंदशहर, नदीम को दिल्ली से गिरफ्तार किया था. इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को घटनास्थल ले गई और क्राइम सीन रिक्रिएट किया था.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टा लगाने मामले में चार और गिरफ्तारियां, साढ़े 5 लाख कैश बरामद
पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस चौथे अभियुक्त की तलाश में टीम ने यमुनानगर, बागपत, थाना भवन, शेखपुरा समेत कई जगहों पर दबिश दी. इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नईम को सहारनपुर सरकारी अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटी गई ज्वेलरी भी बरामद की है.