देहरादून: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई कार्यकारिणी के गठन की कवायत तेज हो गयी है. सोमवार को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए जहा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने नामांकन भरा है तो वही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. वहीं महिम वर्मा का उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन लगभग तय माना जा रहा है. 23 अक्टूबर को होने वाली सालाना बैठक में पदभार संभाल सकते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की नई कार्यकारिणी के लिए तमाम पदों पर लोगो ने अपना नामांकन कराया है. लेकिन बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने नामांकन भरा है. ऐसे में उपाध्यक्ष पद पर किसी अन्य सदस्य का नामांकन पत्र नहीं आने से महिम वर्मा का निर्विरोध उपाध्यक्ष बनना तय माना जा रहा हैं. वे 23 अक्टूबर को होने वाली सालाना बैठक में पदभार संभाल सकते हैं.
पढ़ें-कॉर्बेट का नैसर्गिक सौन्दर्य खींच लाया था PM और बेयर ग्रिल्स को यहां, इस बार ये होगा खास
उत्तराखंड राज्य बनने के 19 साल बाद इस साल राज्य को बीसीसीआई से स्थायी मान्यता मिल है. लेकिन अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव का उपाध्यक्ष बनना तय माने जाने के बाद इसका कही न कही क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को भी लाभ मिल सकता है. वही बातचीत में सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि उन्होंने बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे उपाध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध चुने जायेंगे.