देहरादूनः देश लगातार बढ़ती महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस मुखर हो गई है. आज कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के न्यू कैंट रोड स्थित आवास का घेराव किया. साथ ही महंगाई को लेकर सांसद के आवास के बाहर धरना भी दिया. उन्होंने टिहरी सांसद पर बढ़ती महंगाई पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया. वहीं, आक्रोशित महिलाओं ने उनके आवास के गेट पर 'सांसद जी से जनता के सवाल! महंगाई पर चुप्पी क्यों? जवाब दो' जैसे स्लोगन भी चिपका दिए.
कांग्रेस से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि देश और प्रदेश में लगातार पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी के नेताओं को इससे कोई सरोकार नहीं है. महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला (Mahila Congress President jyoti rautela) ने कहा कि जनता ने बीजेपी सांसदों को चुन कर भेजा है, लेकिन बीजेपी सांसद मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 'धन सिंह रावत तेरा कमाल, सहकारिता बैंक घोटाले में हुए मालामाल', नारे लगाकर महिला कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम जनता त्रस्त है. पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, दवाइयों और सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह (MP Mala Rajya Laxmi Shah) को कोई चिंता ही नहीं है. ज्योति रौतेला ने कहा कि माला राज्य लक्ष्मी शाह जनता की प्रतिनिधि हैं, ऐसे में उन्हें जनता के बीच आना चाहिए. साथ ही प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए कि जनता को महंगाई के बोझ तले क्यों दबाया जा रहा है.
सांसद और विधायकों से सवाल करेगी महिला कांग्रेसः वहीं, महिला कांग्रेस का कहना है कि महंगाई को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. बीजेपी सांसद और विधायकों से सवाल किए जाएंगे. महिलाएं बीजेपी सांसदों और विधायकों को यह याद दिलाएगी कि जनता ने आपको जनप्रतिनिधि बनाया है. ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि वो जनता जनता के बारे में सोचें.