मसूरी: महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने स्थानीय लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय के बाहर मसूरी में पटवारी ना आने को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया. वहीं, प्रदेश सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. इस दौरान उन्होंने नायब तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन भेजकर मसूरी में जल्द पटवारी के स्थायी नियुक्ति की मांग की.
जसवीर कौर ने कहा मसूरी में पटवारी के ना आने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के जन्म जाति प्रमाण पत्र, स्थायी मूल निवास जैसे महत्वपूर्ण कागजात बिना पटवारी के नहीं बन पा रहे हैं. वहीं, प्रमाण पत्र के अभाव में लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है. नौकरी के लिए दिये जाने वाले प्रमाणपत्र भी पटवारी के नहीं आने से बन पा रहे हैं. ऐसे में लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
ये भी पढ़ें: पथरी में ऑपरेशन हमेशा जरूरी नहीं! होम्योपैथी दवा से यूरिन के जरिए बाहर आया स्टोन
उन्होंने कहा मसूरी में 2 पटवारी की नियुक्ति है, जिसमें से एक का देहांत हो गया. मसूरी में मात्र एक पटवारी है, जो हफ्ते में एक दिन आते हैं. ऐसे में सरकारी काम होने के कारण कई बार वह मसूरी ही नहीं पहुंच पाते हैं. जिस वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में पटवारी को लेकर लोगों को देहरादून-मसूरी के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इस को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों को भी कहा गया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है.
उन्होंने कहा जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर मसूरी में स्थायी पटवारी की नियुक्ति करने की मांग की गई है. अगर उनकी मांग पूरी नहीं होती तो जनता के साथ उग्र आंदोलन करेंगी. मसूरी नायब तहसीलदार दिनेश डोभाल ने कहा मसूरी में एक मात्र पटवारी होने के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में महिला कांग्रेस ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर कर मसूरी में स्थायी पटवारी की नियुक्ति की मांग की है.