मसूरीः महाराष्ट्र के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी आज मसूरी दौरे पर हैं. सुबह वो लाल बहादुर शास्त्री अकादमी पहुंचे. जहां कार्यक्रम में भाग लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी सवॉय होटल पहुंचे. जिसके बाद सवॉय होटल में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वो देहरादून के लिए रवाना हो चुके हैं.
गौर हो कि आईएएस अधिकारियों से मुलाकात के दौरान कोश्यारी ने कई विषयों पर उनसे बातचीत की. करीब एक घंटे अकादमी में वक्त गुजारने के बाद राज्यपाल मसूरी के ही सवॉय होटल में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. जिसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी देहरादून के लिए रवाना हुए.
पढ़ेंः देहरादून पहुंचे भगत सिंह कोश्यारी, महाराष्ट्र सरकार ने नहीं दिया चार्टर प्लेन
वहीं, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के मसूरी दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं. खुद एसडीएम मनीष कुमार सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संभाले हुए थे.