विकासनगर: युवाओं में नशे के बढ़ते चलन को लेकर आज कालसी रामलीला मैदान में महापंचायत आयोजित की गई. जिसमें जौनसार बावर के 39 खत पट्टियों के स्याणा, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों सहित कई लोगों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान लोगों ने पंचायत के सम्मुख नशे की रोकथाम के लिए अपने सुझाव रखें. साथ ही पुलिस अधिकारियों को इसकी रोकथाम के लिए ठोस प्रयास उठाने की बात कही. कार्यक्रम में एसडीएम कालसी हरगिरी गोस्वामी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी महापंचायत में मौजूद रहे.
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने नशे को लेकर जताई चिंता: भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने नशे के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा कि नशा आज पूरे देश की समस्या है, जिसको लेकर केवल पुलिस प्रशासन पर निर्भर ना रहकर आम जनमानस को भी जागरूक होते हुए एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना प्रशासन को दें और प्रशासन का सहयोग करें.
महापंचायत में लोगों ने रखे अपने विचार: एसपी लोकजीत सिंह ने कहा कि महापंचायत में यहां के प्रबुद्ध जनों को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने नशे की रोकथाम को लेकर अपने विचार रखे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री उत्तराखंड 2025 के मिशन को अचीव करना है, इसलिए हमें ठोस सूचना दें जिस पर हम कार्रवाई कर सके. उन्होंने कहा कि जो सुझाव यहां मिले हैं उन्हें नोट किया गया है. सिलसिले बार कार्रवाई की जाएगी.
नशे के दलदल में फंसते जा रहे युवा: बता दें कि आज कल युवा नशे के दलदल में लगातार फंसते जा रहे हैं. युवाओं को इस जाल से बाहर निकालने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन फिर भी नशे के बढ़ते मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में 8 नवंबर को किसानों की महापंचायत, उत्तराखंड के भी सैकड़ों किसान करेंगे शिरकत, PM को भेजेंगे ज्ञापन