देहरादूनः 21 दिसंबर से तीन दिन के लिए उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आहूत किया गया है. जिसे लेकर पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है. इस बार भी विधानसभा में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्थान पर सरकार का पक्ष कैबिनेट मंत्री और शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक रखेंगे. इसे लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं.
दरअसल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेषाधिकार और व्यस्तता को देखते हुए संसदीय कार्य प्रणाली में ऐसी व्यवस्था है, जिसमें उनकी अनुपस्थिति में शासकीय प्रवक्ता सरकार का पक्ष रख सकते हैं.
पढ़ेंः अब आपको आत्मनिर्भर भी बनाएगा मनरेगा, स्वरोजगार के लिए भी मिलेगी मदद
इसके लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल को पत्र प्रेषित किया है.