देहरादूनः उत्तराखंड भाजपा कार्यालय पर पूरे दिन मंत्रियों, दायित्वधारियों के जनसंपर्क अधिकारी और दिवस अधिकारियों की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बैठक ली. इस दौरान उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
बुधवार को पूरे दिन भाजपा प्रदेश कार्यालय बलबीर रोड पर चली बैठक में सभी मंत्रियों, विधायकों और सरकार में मौजूद दायित्वधारियों के अलावा सरकार से जुड़े हर एक पदाधिकारी के जनसंपर्क अधिकारी और दिवस अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान भाजपा संगठन द्वारा मंत्रियों, विधायकों और सरकार में मौजूद सभी महत्वपूर्ण पदों के लिए जनसंपर्क और दिवस अधिकारी के रूप में काम कर रहे पार्टी के कार्यकर्ताओं को जन सामान्य और मीडिया से व्यवहार आचरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः गणेश जोशी ने जिला उद्योग केंद्र का किया औचक निरीक्षण, जांचे अटेंडेंस रजिस्टर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जानकारी दी कि पूरे दिन इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पीआरओ और ओएसडी पदाधिकारियों को उनकी कार्यशैली और आचरण व्यवहार को लेकर जरूरी टिप्स दिए गए. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि इस दौर में अधिक से अधिक लोग मंत्री, विधायकों और पदाधिकारियों के संपर्क में आने का प्रयास करते हैं.
इस व्यवस्था को कैसे सुचारू रखना है, इसको लेकर भी मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ मौजूद जनसंपर्क अधिकारियों और दिवस अधिकारियों को जानकारी दी गई. साथ ही संगठन स्तर से दिए जाने वाले सहयोग के बारे में भी बताया गया.