देहरादून: कोरोना संक्रमण ने आम से लेकर खास लोगों के जीवन पर गहरा असर डाला है. कोरोना के बढ़ते मामलों से प्रदेश में अब तक कई सरकार के कई विधायक, वीवीआईपी संक्रमित हो चुके हैं. शासकीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी इन दिनों कोरोना संक्रमण के कारण कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए हैं. मदन कौशिक ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि वे 20 सालों में पहली बार कार्यकर्ताओं से इतने दूर रहे हैं. उन्होंने कहा वे जल्द ही वापस काम पर लौटेंगे.
स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए मदन कौशिक ने कहा कि अभी वह बिल्कुल स्वस्थ हैं. उन्होंने कहा कोरोना ने भले ही उन्ह अस्पताल तक पहुंचा दिया हो लेकिन फिर भी वे लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा बीते दिनों उन्होंने लगभग सभी फोन कॉल्स का जवाब दिया. अपने दफ्तर तक उन तमाम लोगों की शिकायतों को पहुंचाया जो लोग उनसे सीधे संवाद या मिलकर अपनी समस्या बताना चाहते थे.
पढ़ें- हिंदी दिवस 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस
मदन कौशिक ने कहा कि एम्स के बिस्तर पर पड़े हुए उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए अपने तमाम कार्यकर्ता और पूरे स्टाफ को लगा रखा था. मदन कौशिक ने कहा कि किसी भी कोरोना मरीज के लिए यह दौर बेहद अजीब होता है जब वह बिना किसी अपने की मौजूदगी के अस्पताल में इलाज करवा रहा होता है.
पढ़ें: आम से खास को संक्रमित करता कोरोना वायरस, पढ़िए पूरी खबर
मदन कौशिक ने कहा एम्स में आने के बाद उन्होंने न केवल सरकार के तमाम शासकीय कार्यों को फोन कॉल्स और दूसरे माध्यम से निपटाया. बल्कि एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद अब वह घर पर रहकर तमाम व्यवस्थाओं को खुद देख रहे हैं.
पढ़ें- डिस्कवरी चैनल देखकर युवक ने पकड़ लिया मगरमच्छ
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा लगभग 20 सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि जब वह अपने कार्य, क्षेत्र की जनता और परिवार से इतने दिन दूर रहे हो. यह उनके लिए बेहद ही अजीब समय था. दिनचर्या के बारे में बताते हुए मदन कौशिक ने कहा कि उनके दिन की शुरुआत सुबह लगभग 7 बजे होती है. 7 बजे के बाद से वे लगातार कार्यकर्ता और पार्टी से जुड़े लोगों से मिलते हैं. शनिवार और रविवार को हरिद्वार में सुबह 7 बजे से लेकर रात को 12 बजे तक यही सिलसिला रहता है. जबकि हफ्ते के 5 दिन वे देहरादून आते हैं.
ये भी पढ़ें: रुड़की: पुलिस हिरासत में युवक की मौत, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
तब सुबह 10 बजे तक वे हरिद्वार में कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनते हैं. उसके बाद देहरादून में शासकीय कार्यों को निपटाते हैं. लिहाजा ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब वह अपने कार्यकर्ताओं से लगभग 20 दिन तक दूर रहे हैं. मदन कौशिक ने बताया वे 17 सितंबर से फिर से पहले की तरह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. मदन कौशिक ने कहा कि फिलहाल वे डॉक्टरों की सलाह और कोविड-19 के नियम के अनुसार 10 दिनों के आइसोलेशन में हैं. जिसके बाद ने नई ताजगी और स्फूर्ति के साथ वापस काम पर लौटेंगे.