ETV Bharat / state

Bulli Bai App: गिरफ्तार 18 साल की लड़की के लिए भावुक हुए जावेद अख्तर, बोले- माफ कर दो - मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट

मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक कंटेंट देने वाले विवादास्पद बुली बाई ऐप मामले में उत्तराखंड के रुद्रपुर से गिरफ्तार 18 साल की युवती को लेकर जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है और माफी देने की बात कही है.

Javed Akhtar on Bulli Bai app case
भावुक हुए जावेद अख्तर
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Jan 5, 2022, 5:27 PM IST

देहरादून: फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने बुली बाई एप विवाद में उत्तराखंड से गिरफ्तार 18 साल की लड़की को माफी देने की बात कही है. जावेद अख्तर ने यह अपील उत्तराखंड से गिरफ्तार की गई 18 साल की लड़की को लेकर की, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसने अपने माता पिता को कोरोना काल में बीमारी के कारण खो दिया है. इधर, इस केस में बड़ा अपडेट यह भी है कि उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी भी युवती का दोस्त बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस का यह भी कहना है कि इस नेटवर्क में अभी और भी लोग पकड़े जा सकते हैं.

फिल्मकार ने ऐप में शामिल लड़की को भी माफ करने की गुजारिश की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा 'अगर बुली बाई ऐप की मास्टरमाइंड वाकई 18 साल की लड़की है, जिसके माता-पिता की कैंसर और कोरोना से मौत हो गई थी तो उससे लोगों को मिलना चाहिए और बड़ों की तरह समझाना चाहिए कि उसने जो कुछ किया वो गलत है और दयाभाव दिखाते हुए माफ कर देना चाहिए.

  • If “ bully bai” was really masterminded by an 18 year old girl who has recently lost her parents to cancer n Corona I think the women or some of them meet her and like kind elders make her understand that why what ever she did was wrong . Show her compassion and forgive her .

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे चलता है खर्चा: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवती के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. माता की मौत 2011 में कैंसर से हो गई थी. उसकी दो बहनें और एक भाई है. सभी पढ़ाई कर रहे हैं. उसके परिवार का खर्च वात्सल्य योजना के तीन हजार रुपये और पिता की कंपनी की ओर से दिए जाने वाले 10 हजार रुपये से चलता है.

गिरफ्तार युवती तीन बहनों में दूसरे नंबर की है. उसका एक छोटा भाई भी है. पिता की मौत कोविड से हुई थी. सभी मूलरूप से बुलंदशहर की निवासी हैं और 18 साल से उसका परिवार रुद्रपुर में रह रहा है. गिरफ्तार युवती की बड़ी बहन ने स्‍वीकार किया कि वो बहुत ज्‍यादा मोबाइल में इंगेज रहती थी और टोकने नाराज हो जाती थी. पुलिस ने युवती के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: Bulli Bai App: उत्तराखंड से हुई दूसरी गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, मुंबई पुलिस ने कोटद्वार से छात्र को पकड़ा

तीन लोग गिरफ्तार: मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बुधवार को कहा कि बुली बाई ऐप मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले ने बताया, बुली बाई एप मामले में बेंगलुरु से विशाल झा और उत्तराखंड से दो लोगों गिरफ्तार किया है. कुछ और लोग भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं.

पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी विशाल झा ने खालसा समर्थक के नाम से एक अकाउंट बनाया था जिससे ऐसा लग सके कि इसके पीछे सिख समुदाय का हाथ है. पुलिस ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद: बता दें बुली बाई एप पर विवाद तब शुरू हुआ जब सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एकत्र की गईं और एक ऐप पर अपलोड की गईं और लोगों से उनकी नीलामी में भाग लेने के लिए कहा गया.

देहरादून: फिल्म लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने बुली बाई एप विवाद में उत्तराखंड से गिरफ्तार 18 साल की लड़की को माफी देने की बात कही है. जावेद अख्तर ने यह अपील उत्तराखंड से गिरफ्तार की गई 18 साल की लड़की को लेकर की, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि उसने अपने माता पिता को कोरोना काल में बीमारी के कारण खो दिया है. इधर, इस केस में बड़ा अपडेट यह भी है कि उत्तराखंड से गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी भी युवती का दोस्त बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस का यह भी कहना है कि इस नेटवर्क में अभी और भी लोग पकड़े जा सकते हैं.

फिल्मकार ने ऐप में शामिल लड़की को भी माफ करने की गुजारिश की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा 'अगर बुली बाई ऐप की मास्टरमाइंड वाकई 18 साल की लड़की है, जिसके माता-पिता की कैंसर और कोरोना से मौत हो गई थी तो उससे लोगों को मिलना चाहिए और बड़ों की तरह समझाना चाहिए कि उसने जो कुछ किया वो गलत है और दयाभाव दिखाते हुए माफ कर देना चाहिए.

  • If “ bully bai” was really masterminded by an 18 year old girl who has recently lost her parents to cancer n Corona I think the women or some of them meet her and like kind elders make her understand that why what ever she did was wrong . Show her compassion and forgive her .

    — Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) January 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे चलता है खर्चा: पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवती के पिता की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. माता की मौत 2011 में कैंसर से हो गई थी. उसकी दो बहनें और एक भाई है. सभी पढ़ाई कर रहे हैं. उसके परिवार का खर्च वात्सल्य योजना के तीन हजार रुपये और पिता की कंपनी की ओर से दिए जाने वाले 10 हजार रुपये से चलता है.

गिरफ्तार युवती तीन बहनों में दूसरे नंबर की है. उसका एक छोटा भाई भी है. पिता की मौत कोविड से हुई थी. सभी मूलरूप से बुलंदशहर की निवासी हैं और 18 साल से उसका परिवार रुद्रपुर में रह रहा है. गिरफ्तार युवती की बड़ी बहन ने स्‍वीकार किया कि वो बहुत ज्‍यादा मोबाइल में इंगेज रहती थी और टोकने नाराज हो जाती थी. पुलिस ने युवती के पास से दो मोबाइल भी बरामद किए हैं.

ये भी पढ़ें: Bulli Bai App: उत्तराखंड से हुई दूसरी गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, मुंबई पुलिस ने कोटद्वार से छात्र को पकड़ा

तीन लोग गिरफ्तार: मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने बुधवार को कहा कि बुली बाई ऐप मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले ने बताया, बुली बाई एप मामले में बेंगलुरु से विशाल झा और उत्तराखंड से दो लोगों गिरफ्तार किया है. कुछ और लोग भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं.

पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपी विशाल झा ने खालसा समर्थक के नाम से एक अकाउंट बनाया था जिससे ऐसा लग सके कि इसके पीछे सिख समुदाय का हाथ है. पुलिस ने बताया कि उनके पास इलेक्ट्रॉनिक सबूत हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले और लोग भी शामिल हो सकते हैं.

कैसे शुरू हुआ विवाद: बता दें बुली बाई एप पर विवाद तब शुरू हुआ जब सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें उनके सोशल मीडिया अकाउंट से एकत्र की गईं और एक ऐप पर अपलोड की गईं और लोगों से उनकी नीलामी में भाग लेने के लिए कहा गया.

Last Updated : Jan 5, 2022, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.