विकासनगर: जूडो डैम के डूब क्षेत्र में आने से नाराज लोहारी के ग्रामीणों का धरना 117वें दिन भी जारी रहा. वहीं, एडीएम प्रशासन पुलिस बल के साथ धरना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया. इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई. वहीं, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी ग्रामीण से मिलने पहुंचे और सरकार पर निशाना साधा.
एडीएम प्रशासन ग्रामीणों से धरना समाप्त करने को कहा, लेकिन ग्रामीण नहीं माने. जिसके बाद एडीएम भी धरना पर बैठ गई, जिससे ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों का कहना है कि लोहारी गांव डूब क्षेत्र में आने के चलते पूर्व की सरकार ने जमीन के बदले जमीन देने की बात कही थी. कैबिनेट में प्रस्ताव भी पास किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने उस प्रस्ताव को निरस्त कर दिया, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर बहस तेज, UP के ड्राफ्ट बिल पर सरकार की नजर
वहीं, धरना स्थल पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने एडीएम प्रशासन और ग्रामीणों से वार्ता की. उन्होंने कहा पूर्व सरकार ने जूडो बांध से प्रभावित लोहारी गांव को सत्तर लाख प्रति हेक्टर के हिसाब से मुआवजा देने की बात कही थी. साथ ही जमीन के बदले जमीन देने की बात कही थी, जिसका कैबिनेट में प्रस्ताव भी पास हो गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने प्रस्ताव को निरस्त कर दिया. सरकार को ग्रामीणों की वार्ता सुननी चाहिए.
उन्होंने कहा हमने सदन में भी इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. अगर ग्रामीणों का उत्पीड़न होगा तो कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं, एडीएम प्रशासन ने बताया कि ग्रामीणों से वार्ता हुई है कि डैम के कार्य को ना रोका जाए. उन्होंने बताया कि डैम का कार्य करीब 70% पूरा हो चुका है और बाकी कार्य होना है.