देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में फंसे लोगों को राहत देते हुए एक जिले से दूसरे जिले में जाने की छूट दे दी है. 31 मार्च को उत्तराखंड राज्य में जरूरतमंद लोग एक जिले से दूसरे जिले में जा सकेंगे. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच हुए लॉकडाउन में लोग बीच रास्ते में फंस गए थे. जिस कारण लोगों को मीलों पैदल चलकर घर जाना पड़ रहा है. वहीं, लॉकडाउन की वजह से इन लोगों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश में लॉकडाउन होने के चलते घर से दूर फंसे लोगों के लिए सरकार से राहत भरी खबर आई है. दरअसल, त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश में दूसरे जिलों में अचानक हुए लॉकडाउन के चलते फंसे लोगों के लिए 31 मार्च को दूसरे जिले में जाने के लिए इजाजत दे दी है.
राज्य सरकार ने 31 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए हाईवे खुले रखने के निर्देश दिए हैं. यानी अब कोई भी शख्स एक जिले से दूसरे जिले में इस तय समय सीमा के दौरान जा सकता है. राज्य में ही कई लोगों के फंसे होने की सूचना के बाद त्रिवेंद्र सरकार ने ये निर्णय लिया है.
ये भी पढ़े: कोरोना संकट: अन्य राज्यों में फंसे उत्तराखंडियों को लेकर हरदा ने CM त्रिवेंद्र से की अपील
हालांकि, दूसरे राज्यों में फंसे सैकड़ों लोगों को लेकर फिलहाल कोई खास व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की गई है. वहीं दिल्ली में फंसे लोगों को लाने के लिए त्रिवेंद्र सरकार ने 50 करोड़ का बजट दिया है.
वहीं अन्य राज्यों में रहने वाले लोगों के लिए अब तक कोई भी विशेष व्यवस्था नहीं की गई है. ऐसे में देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे लोग उत्तराखंड सरकार से लगातार प्रदेश में आने के लिए व्यवस्था करने की गुहार लगा रहे हैं.