देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान सुबह सात बजे से 10 बजे तक यानी तीन घंटे तक लोगों को जरूरी सामानों की खरीददारी के लिए छूट दी गई है. लेकिन, उत्तराखंड का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ी है. ऐसे में पर्वतीय जिलों की परेशानियों को देखते हुए लॉकडाउन का समय बदला जा सकता है. इसका निर्णय डीएम और एसएसपी लेंगे.
दरअसल, उत्तराखंड के मैदानी जिलों की अपेक्षा चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और बागेश्वर जैसे दुर्गम पर्वतीय जिलों में अलग तरह की दिनचर्या होती है. साथ ही रोजमर्रा की वस्तुओं की खरीदारी का भी अलग समय होता है. क्योंकि, पहाड़ी इलाकों में रसद, खाद्य और सब्जी जैसी सामग्री मैदानी इलाकों से दोपहर में ही पहुंच पाती है. लिहाजा, लॉकडाउन के छूट के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना को हराना हैः उत्तराखंड में लॉकडाउन का दूसरा दिन, बाजारों में सन्नाटा
उत्तराखंड में अभी तक सुबह 7 बजे से सुबह 10 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए रखा गया है, लेकिन पहाड़ी जिलों में लॉकडाउन का समय बदला जा सकता है. जानकारी के मुताबिक, पहाड़ों में लॉकडाउन के लिए छूट का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक या फिर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए संबंधित जिलों के एसएसपी और डीएम जनता की जरूरत के मुताबिक निर्णय ले सकेंगे.