ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे की तैयारी में जुटी BJP, एक साथ 35 देवालयों में होगा LIVE प्रसारण - PM Modi Kedarnath tour

भाजपा संगठन ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर होने वाली पूजा-अर्चना के दौरान ऑनलाइन प्रसारण के जरिये 35 देवालयों में भव्य आयोजन की तैयारी की है. इसके लिए मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

pm-modi-kedarnath-tour
पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की तैयारी में जुटा बीजेपी
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 7:09 PM IST

देहरादून: 5 नवंबर को पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का राज्य के 35 अलग-अलग जगहों पर वर्चुअल लाइव प्रसारण होगा. जिसके लिए सभी मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उत्तराखंड के 35 देवालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

भाजपा संगठन ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर होने वाली पूजा-अर्चना के दौरान ऑनलाइन प्रसारण के जरिये 35 देवालयों में भव्य आयोजन की तैयारी की है. संगठन स्तर पर 35 देवालयों/मंदिरों में मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूरेखा से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान उत्तराखंड के 35 देवालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इनमें पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ मंत्री, सांसद और विधायक भी प्रतिभाग करेंगे.

देहरादून: 5 नवंबर को पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे का राज्य के 35 अलग-अलग जगहों पर वर्चुअल लाइव प्रसारण होगा. जिसके लिए सभी मंत्री, विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उत्तराखंड के 35 देवालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

भाजपा संगठन ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे पर होने वाली पूजा-अर्चना के दौरान ऑनलाइन प्रसारण के जरिये 35 देवालयों में भव्य आयोजन की तैयारी की है. संगठन स्तर पर 35 देवालयों/मंदिरों में मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें: PM मोदी का केदारनाथ दौरा रचेगा धार्मिक इतिहास, चुनाव से कोई मतलब नहीं- कौशिक

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक एवं प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय के निर्देश पर सभी जिलाध्यक्ष और पदाधिकारियों को कार्यक्रम की रूरेखा से अवगत करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान उत्तराखंड के 35 देवालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इनमें पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ मंत्री, सांसद और विधायक भी प्रतिभाग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.