देहरादूनः थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट में कमी बताकर युवती से छेड़छाड़ (LIU Constable molested girl) करने वाले एलआईयू (LIU) के सिपाही केदार सिंह पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही उसे सस्पेंड कर दिया गया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी.
बताया जा रहा है कि आरोपी सिपाही बनियावाला प्रगति विहार में पासपोर्ट के डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए युवती के घर गया था. मौके पर युवती को अकेला देख और डॉक्यूमेंट में कमी बता कर आरोपी सिपाही ने युवती से छेड़छाड़ कर दी. युवती की शिकायत पर थाना बसंत विहार में आरोपी LIU कर्मचारी केदार पंवार के खिलाफ धारा 354, 409 छेड़छाड़ और लोक सेवक विश्वास का आपराधिक उल्लंघन के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
ये भी पढ़ेंः मुनस्यारी महोत्सव में गोलीकांड का आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस भी बरामद
वहीं, मामले में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी (Dehradun SSP Janmejay khanduri) का कहना है कि युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस पर जांच चल रही है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. फिलहाल, आरोपी एलआईयू के सिपाही केदार सिंह पंवार को सस्पेंड (LIU constable Kedar Singh Panwar suspended) कर दिया गया है.