देहरादूनः उत्तराखंड में चारधाम के आसपास के इलाकों में मदिरा की दुकानें पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दी गई है. साथ ही राज्य के आठ अन्य प्रमुख स्थलों के पास भी शराब की दुकानों का संचालन नहीं होगा. वहीं, धर्मनगरी ऋषिकेश और हरिद्वार के अलावा रुड़की के पिरान कलियर के आसपास 1.6 किलोमीटर के दायरे में मदिरा की दुकान खोलने पर प्रतिबंध रहेगा. जिसकी अधिसूचना आबकारी विभाग ने जारी कर दी है.
दरअसल, इस मामले में बीते 29 अगस्त को उच्च न्यायालय ने चारधाम सहित प्रमुख तीर्थ स्थानों को लेकर आदेश दिए थे. आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है. जिसमें बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री, रीठा साहिब, नानकमत्ता, पूर्णागिरि व हेमकुंड साहिब जैसे प्रमुख धार्मिक स्थानीय क्षेत्रों में शराब की दुकान का संचालन नहीं होगा.
पढ़ेःपिथौरागढ़ उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी चंद्रा पंत की जीत, क्षेत्र की पहली महिला विधायक बनीं
वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए आबकारी सचिव सुशील कुमार ने बताया कि तीर्थ स्थानों पर शराब की दुकानें पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दी गई है. साथ ही हरिद्वार, ऋषिकेश सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थानों के 1.6 किलोमीटर के दायरे में कोई भी मदिरा की दुकान नहीं खोली जाएगी.