ETV Bharat / state

देहरादून में शराब डिपार्टमेंटल स्टोर अगले आदेश तक रहेंगे बंद, गड़बड़ियों के बाद छापेमारी में हुआ एक्शन

देहरादून में महंगी शराब वाले डिपार्टमेंटल स्टोर को बंद कर दिया गया है. ये सभी शराब के डिपार्टमेंटल स्टोर अगले आदेश तक बंद रहेंगे. तमाम अनियमितताओं की खबरों के बाद हुई छापेमारी के बाद विभाग ने ये फैसला लिया है.

Etv Bharat
देहरादून में शराब डिपार्टमेंटल स्टोर अगले आदेश तक रहेंगे बंद
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 11, 2023, 7:38 PM IST

Updated : Sep 11, 2023, 7:47 PM IST

देहरादून में शराब डिपार्टमेंटल स्टोर अगले आदेश तक रहेंगे बंद

देहरादून: शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर में बिकने वाली महंगी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. इन स्टोर्स में महंगी शराब के रख रखाव और बिक्री को लेकर अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थी. लिहाजा इस पर एक्शन लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

उत्तराखंड आबकारी विभाग ने महंगी शराब वाले डिपार्मेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान शराब की दुकान में मौजूद शराब के स्टोर की जांच की जा रही है. वैसे तो राजधानी देहरादून में अंग्रेजी शराब की दुकानों से लेकर डिपार्टमेंट स्टोर पर बिकने वाली महंगी शराब को लेकर भी शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस बार डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर शराब के स्टोर में लेखा-जोखा में गड़बड़ी और बाहर से महंगी शराब की खेप बेचने के लिए लाये जाने जैसी शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने इस पर एक्शन लिया है. इसकी जांच होने तक देहरादून जिले की 53 दुकानों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं.

पढे़ं- मरीजों को डेंगू का खौफ दिखाकर लूट रहे हैं दून के निजी अस्पताल! एक ही मरीज की सरकारी और प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में अंतर

खास बात यह है कि निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम को कुछ जगहों पर शिकायत की पुष्टि भी हुई है. बताया गया है कि शराब के स्टोर से लेकर इसकी बिक्री को लेकर जो लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा था, उसमें नियम कानून का उल्लंघन हो रहा था. मामले पर आबकारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया विभाग को लगातार कुछ शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई. फिलहाल टीम निरीक्षण कर रही है. कुछ जगहों पर शिकायतों की पुष्टि भी हो चुकी है. सभी दुकानों पर जांच करने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

देहरादून में शराब डिपार्टमेंटल स्टोर अगले आदेश तक रहेंगे बंद

देहरादून: शहर में डिपार्टमेंटल स्टोर में बिकने वाली महंगी शराब की दुकानों को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं. इन स्टोर्स में महंगी शराब के रख रखाव और बिक्री को लेकर अनियमिताओं की शिकायतें मिल रही थी. लिहाजा इस पर एक्शन लेते हुए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

उत्तराखंड आबकारी विभाग ने महंगी शराब वाले डिपार्मेंटल स्टोर्स पर छापेमारी की कार्रवाई की है. इस दौरान शराब की दुकान में मौजूद शराब के स्टोर की जांच की जा रही है. वैसे तो राजधानी देहरादून में अंग्रेजी शराब की दुकानों से लेकर डिपार्टमेंट स्टोर पर बिकने वाली महंगी शराब को लेकर भी शिकायतें मिलती रही हैं, लेकिन इस बार डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर शराब के स्टोर में लेखा-जोखा में गड़बड़ी और बाहर से महंगी शराब की खेप बेचने के लिए लाये जाने जैसी शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों को देखते हुए आबकारी विभाग ने इस पर एक्शन लिया है. इसकी जांच होने तक देहरादून जिले की 53 दुकानों को बंद करने के निर्देश दे दिए हैं.

पढे़ं- मरीजों को डेंगू का खौफ दिखाकर लूट रहे हैं दून के निजी अस्पताल! एक ही मरीज की सरकारी और प्राइवेट लैब की रिपोर्ट में अंतर

खास बात यह है कि निरीक्षण के दौरान आबकारी विभाग की टीम को कुछ जगहों पर शिकायत की पुष्टि भी हुई है. बताया गया है कि शराब के स्टोर से लेकर इसकी बिक्री को लेकर जो लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा था, उसमें नियम कानून का उल्लंघन हो रहा था. मामले पर आबकारी सचिव हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया विभाग को लगातार कुछ शिकायतें मिल रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई. फिलहाल टीम निरीक्षण कर रही है. कुछ जगहों पर शिकायतों की पुष्टि भी हो चुकी है. सभी दुकानों पर जांच करने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2023, 7:47 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Uk news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.