देहरादून: कोरोना के कारण देहरादून आरटीओ ने ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस के आवेदन बंद कर दिए हैं. आरटीओ विभाग द्वारा अभी पहले के बने लर्निंग लाइसेंस को परमानेंट लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा है. उसमें भी फिलहाल आरटीओ द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने वाले 100 आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. जिसमें गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल, और डीएल बनाने के काम शामिल है.
अनलॉक में आरटीओ विभाग में काम धीरे-धीरे शुरू कर दिया है. हालांकि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आरटीओ विभाग में 50 प्रतिशत ही कर्मचारी आ रहे हैं. साथ प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही काम किया जा है. विभाग में आने वाले लोगों से गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. वहीं, सिमित काम ही आरटीओ विभाग में किया जा रहा है.
पढ़ें: IDTR में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए लिया जा रहा टेस्ट, लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया भी शुरू
एआरटीओ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि कोरोना की वजह से अभी सिर्फ 100 आवेदन ही स्वीकार किए जा रहे हैं. इसमें गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल, और डीएल बनाने के काम शामिल है. उन्होंने बताया कि आरटीओ में लोगों की काफी संख्या आ रही है. लेकिन कोरोना की वजह से लिमिटेड संख्या तय करके ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, फिलहाल अभी लर्निंग लाइसेंस के आवेदन नहीं लिए जा रहे है. परमानेंट डीएल का बैकलॉग खत्म होने के बाद ही लर्निंग लाइसेंस बनाने का काम शुरू किया जाएगा.