देहरादून: प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है. ऐसे में कोरोना के मामलों में रोजाना बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से हर तरह की व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए, इसको लेकर भी ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.
प्रदेश में लोग कोरोना महामारी की चपेट में काफी तेजी से आ रहे हैं. कोरोना मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है. प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ना होने पाए इसके लिए गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के सचिव चंद्रेश कुमार ने हरिद्वार के लक्सर में स्थित चीनी मिल के महाप्रबंधक और लिब्बरहेड़ी स्थित उत्तम शुगर मिल के उपाध्यक्ष को पत्र लिख कर चीनी मिल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जाने पर विचार करने को कहा है.
ये भी पढ़ें: अनोखा विवाह: जब बारात लेकर साथ फेरे लेने दूल्हे के घर पहुंची दुल्हन
जानकारी के मुताबिक अभी कुछ दिन पहले भी हरिद्वार स्थित दोनों चीनी मिल के संबंधित अधिकारियों में इस विषय पर बातचीत हुई थी. वर्तमान में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए ऑक्सीजन का औद्योगिक स्तर पर उत्पादन और अस्पतालों में इसकी आपूर्ति बनाए रखना बेहद आवश्यक है.