हरिद्वार: भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी बानगी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो से हो रही है. जिसमें गुलदार बैखोफ होकर रिहायशी इलाके में घूमता नजर आ रहा है. वहीं, वन विभाग के वन्यजीवों को आबादी वाले इलाकों में आने से रोकने के तमाम दावे हवा साबित हो रहे हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों में गुलदार का खौफ बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे गुलदार सड़क पर बैखोफ चहलकदमी कर रहा है. इस वीडियो के सामने आने के बाद भेल क्षेत्र में लोगों के दिलों में गुलदार का खौफ घर कर गया है. वहीं, इस बारे में डीएफओ नीरज वर्मा का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार गुलदार के आने की सूचना मिलती रहती है. वन प्रभाग द्वारा कई टीमें बनाई गईं हैं, जो लगातार गुलदार के मूवमेंट पर नजर रख रहीं हैं. जो वीडियो सामने आया है उसकी जांच की जा रही है कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ये वीडियो कहां का है.
पढ़ें- ईटीवी भारत से बोले गडकरी- गांव, गरीब, मजदूर और किसानों के साथ न्याय करने वाला बजट
बहरहाल, वन्यजीवों की लगातार आबादी वाले इलाकों में मौजूदगी वन महकमे के सभी दावों को दरकिनार करती नजर आ रही है. बावजूद इसके वन महकमा इन वन्यजीवों को रिहायशी इलाके में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि वन प्रभाग द्वारा रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों को रोकने के लिए कितने पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं, क्योंकि अभी तक वन प्रभाग के द्वारा किए जाने वाले इंतजाम नाकाफी ही साबित हो रहे हैं.