देहरादून: साहिया क्षेत्र में कालसी चकराता मार्ग पर सुबह से ही गुलदार दिखाई देने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल रहा. चकराता और विकासनगर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई. गुलदार सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलों पर भी झपटता हुआ नजर आया.
गुलदार को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोग गुलदार की फोटो खींचते भी दिखाई दिए. इसकी सूचना चकराता वन प्रभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने पिंजरा लगा कर गुलदार को पकड़ लिया.
यह भी पढ़े-ऋषिकेश के चंद्रेश्वर नगर में घुसा गंगा का पानी, दहशत में लोग
वही, रिवर रेंज अधिकारी बीडी सकलानी ने बताया कि गुलदार द्वारा कोई जहरीली वस्तु खाई गई है इस कारण से वह घायल है.गुलदार के मुंह से झाग भी निकल रहा है. उसे जल्द पशु चिकित्सालय विकासनगर ले जाया जा रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि गुलदार का उचित इलाज कराया जाएगा.