देहरादून: पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड के महाप्रबंधक विधि(legal issues) प्रवीण टंडन को निलंबित कर दिया गया है. प्रवीण टंडन पर पिटकुल में काम में लापरवाही और अनुशासनहीनता करने के आरोप है. जिसके बिनाह पर प्रबंध निदेशक ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया है.पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने इस मामले में आदेश जारी किया है.
पढ़ें- अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड! 'हालात नहीं सुधरे तो होगा इंडस्ट्री का पलायन'
पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड वैसे तो तमाम अनियमितताओं और मतभेदों को लेकर विवादों में रहता है, लेकिन, इस बार मामला कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी के निलंबन से जुड़ा है. दरअसल, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखंड के महाप्रबंधक विधि(legal issues) प्रवीण टंडन को निलंबित किए जाने का आदेश जारी किया गया है. पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने इस मामले में आदेश जारी किया है. प्रवीण टंडन को निलंबन के दौरान मुख्य अभियंता रुड़की के कार्यालय से संबद्ध किया गया है. फिलहाल, प्रवीण टंडन की जगह अशोक कुमार जुयाल महाप्रबंधक मानव संसाधन के पास विधि का भी चार्ज रहेगा.
पढ़ें- देवभूमि में साल दर साल बढ़ रहा विद्युत भार, पिटकुल ने 3 नए ग्रिड बिछाने का भेजा प्रस्ताव
प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी की तरफ से जारी किए गए आदेश में प्रवीण टंडन पर वैधानिक कार्य दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने कार्यों में उदासीनता अनुशासनहीनता समेत वैधानिक कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने का आरोप लगाया गया है. उधर प्रवीण टंडन पर लगे आरोपों को लेकर आरोप पत्र अलग से जारी किया जाएगा.
पढ़ें- पिटकुल में नीरज कुमार को मिला परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार