देहरादून: आरटीओ कार्यालय में कोरोना के 10 मामले सामने आये हैं. जिसके बाद से यहां के कामकाज पर असर पड़ा है. कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद यहां का काम बाधित हो गया है. अब आरटीओ कार्यालय में चार दिन तक लर्निंग लाइसेंस नहीं बनेंगे.
शुक्रवार को कार्यालय में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्टिंग के निर्देश दिए गए थे. शनिवार सुबह आरटीओ दिनेश पठोई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, बाकी कर्मचारियों की शनिवार शाम तक रिपोर्ट आ गई थी. जिसमें कार्यालय के 10 कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये. उसके बाद अधिकारियों के निर्णय के बाद कर्मचारियों की कमी को देखते हुए अगले चार दिन तक कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस नहीं बनेंगे. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कार्यालय में समय लेकर ही आवेदनकर्ता कार्यालय जा सकेंगे.
पढ़े- भारत-नेपाल के बीच महाकाली नदी पर बनेगा ब्रिज, केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में फैसला
आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि कार्यालय में एक कर्मचारी पॉजिटिव आने के बाद कार्यलय तत्काल आम जनता के लिए बंद करा दिया गया था. साथ ही सभी कर्मचारियों के कोरोना जांच भी कराई गई थी. जिनकी रिपोर्ट शनिवार शाम तक आई. जिसमें 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. साथ ही खुद आरटीओ भी कोरोना पॉजिटिव हैं.
पढ़े- अवैध खनन पर सरकार को मुश्किल में डालने वाले पीआरओ बिष्ट को फिर मिली तैनाती
उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद निर्णय लिया गया है कि अगले चार दिनों तक आरटीओ कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनने का काम नहीं होगा. जिससे कम से कम आवेदनकर्ता कार्यालय में आये. जिससे कोरोना संक्रमण की रोकथाम हो सके. साथ ही झाझरा में बनने वाले परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनने जारी रहेंगे.