ETV Bharat / state

BJP कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किए हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन, नम आखों से दी विदाई

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Dec 13, 2021, 7:46 PM IST

हरबंस कपूर का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए देहरादून भाजपा कार्यालय में रखा गया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिवगंत हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि दी.

senior-leaders-pay-tribute-to-harbansh-kapoor-in-bjp-office
BJP कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किये हरबंश कपूर के अंतिम दर्शन

देहरादून: सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय पर गमगीन माहौल के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए बलबीर रोड पर मौजूद भाजपा मुख्यालय पर लाया गया. जैसे ही हरबंस कपूर की अंतिम यात्रा भाजपा कार्यालय पर पहुंची, पूरा भाजपा कार्यालय हरबंस कपूर के जयकारों से गूंज उठा.

BJP कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किये हरबंश कपूर के अंतिम दर्शन

पढ़ें- न गाइडलाइन, न निगरानी, नतीजा नशा मुक्ति केंद्र बने यातना केंद्र, दून में दो सेंटर सीज

भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. भाजपा कार्यालय में हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें पार्टी के झंडे के साथ अंतिम संस्कार के लिए विदा किया गया. दिवंगत कपूर के अंतिम दर्शन के लिए वहां पहले से ही मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता, प्रदेश सरकार में मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित लोग आंखों में नमी लिए प्रदेश के इस वरिष्ठतम विधायक के सरल व्यवहार और कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते नजर आए.

पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक, प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश

इस मौके पर पार्थिव शरीर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, कुलदीप कुमार, राजेंद्र भण्डारी ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार दिवंगत हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी अश्रुपूर्ण विदाई दी.

बता दें हरबंस कपूर लगातार आठ बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष का पदभार भी संभाला था. उन्हें भाजपा के बहुत सहज और शालीन नेता के रूप में जाना जाता था. उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी के नेताओं के साथ ही उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है.

देहरादून: सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ विधायक हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन के दौरान भाजपा कार्यालय पर गमगीन माहौल के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान बड़े नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर के पार्थिव शरीर को अन्तिम दर्शन के लिए बलबीर रोड पर मौजूद भाजपा मुख्यालय पर लाया गया. जैसे ही हरबंस कपूर की अंतिम यात्रा भाजपा कार्यालय पर पहुंची, पूरा भाजपा कार्यालय हरबंस कपूर के जयकारों से गूंज उठा.

BJP कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं ने किये हरबंश कपूर के अंतिम दर्शन

पढ़ें- न गाइडलाइन, न निगरानी, नतीजा नशा मुक्ति केंद्र बने यातना केंद्र, दून में दो सेंटर सीज

भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. भाजपा कार्यालय में हरबंस कपूर के अंतिम दर्शन के बाद उन्हें पार्टी के झंडे के साथ अंतिम संस्कार के लिए विदा किया गया. दिवंगत कपूर के अंतिम दर्शन के लिए वहां पहले से ही मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता, प्रदेश सरकार में मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर उपस्थित लोग आंखों में नमी लिए प्रदेश के इस वरिष्ठतम विधायक के सरल व्यवहार और कुशल नेतृत्व की प्रशंसा करते नजर आए.

पढ़ें- नैनीताल हाईकोर्ट: नशा मुक्ति केंद्रों के लिए जारी SOP पर रोक, प्रत्यावेदन निस्तारित करने के निर्देश

इस मौके पर पार्थिव शरीर पर प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय जी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, धन सिंह रावत, कुलदीप कुमार, राजेंद्र भण्डारी ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में शुमार दिवंगत हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भी अश्रुपूर्ण विदाई दी.

बता दें हरबंस कपूर लगातार आठ बार विधायक चुने गए थे. उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष का पदभार भी संभाला था. उन्हें भाजपा के बहुत सहज और शालीन नेता के रूप में जाना जाता था. उनके निधन की खबर मिलते ही पार्टी के नेताओं के साथ ही उनके समर्थकों में मायूसी छाई हुई है.

Last Updated : Dec 13, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.