काठगोदाम के रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर इंदिरा हृदयेश का अंतिम संस्कार किया गया है. बड़े बेटे संजीव, सौरभ और छोटे पुत्र सुमित हृदेश सहित तीनों पुत्रों ने मां को मुखाग्नि दी और इसी के साथ उत्तराखंड की कद्दावर कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश पंचतत्व में विलीन हो गईं. अंतिम संस्कार के दौरान पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनको सलामी देकर अंतिम विदाई दी. इस दौरान हृदयेश की तीनों बहुएं भी चित्रशिला घाट पर मौजूद रहीं.
संस्कार के दौरान चित्रशिला घाट पर हजारों की संख्या में भीड़ पहुंची हुई थी. सभी ने नम आंखों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी. पूरे विधि-विधान और रीति रिवाज के अनुसार पंडितों के घाट पर मंत्रोच्चारण के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी.
घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सांसद अजय भट्ट सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधियों के अलावा बीजेपी और कांग्रेस के कई विधायक मौजूद रहे.