देहरादून: लोकप्रिय टीवी सीरियल बैरिस्टर बाबू में बालिका वधू बौंदिता का मुख्य किरदार निभाने वाली दून की बेटी 09 वर्षीय ऑरा भटनागर बडोनी इन दिनों अपने माता-पिता के साथ अपने घर देहरादून पहुंची हैं. ऐसे में उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से ऑरा को महिला सशक्तिकरण के विषयों को मजबूती व खूबसूरती से टीवी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने के लिए सम्मानित किया गया.
वहीं, इस दौरान मीडिया से मुखातिब होते ऑरा ने छोटी उम्र में अपने दून से मुम्बई टेलीविजन इंडस्ट्री तक के सफर के कुछ अनुभव भी साझा किए. बतौर ऑरा देहरादून से मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री तक का उनका सफर इतना भी आसान नहीं रहा है. हालांकि, इस कठिन सफर में उनके माता-पिता ने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया लेकिन मुंबई टेलीविजन इंडस्ट्री तक पहुंचने के लिए उन्हें लगभग 82 ऑनलाइन ऑडिशन देने पड़े. जिसके बाद उन्हें बैरिस्टर बाबू सीरियल में बौंदिता का मुख्य किरदार मिला.
पढ़ें- कुंभ सीमित करने पर सरकार के समर्थन में संत, अखाड़ा परिषद के महामंत्री ने किया स्वागत
अपने अनुभवों को साझा करते हुए ऑरा बताती हैं कि उन्हें एक्टिंग करना बेहद पसंद है. इसलिए वह टीवी सीरियल में काम कर रही हैं और आगे भी करती रहेंगी लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई भी जारी रखी है. वह एक्टिंग के साथ ही समय निकालकर अपनी स्कूल की पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती हैं. ऐसे में अगर कोई उनकी उम्र का बच्चा भी फिल्म इंडस्ट्री या फिर टेलीविजन इंडस्ट्री में कदम रखना चाहता है, तो उनके लिए अपने एक्टिंग करियर के साथ ही पढ़ाई को जारी रखना भी बेहद जरूरी है.