ETV Bharat / state

ऑनलाइन टैक्स जमा होने का दावा हुआ फेल, एक बार फिर बढ़ी जमा करने की आखिरी तारीख - देहरादून न्यूज

नगर निगम देहरादून ने इस वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था. अभी वित्तीय वर्ष पूरा होने में डेढ़ महीने का वक्त है, लेकिन नगर निगम 22 करोड़ रुपए का ही हाउस टैक्स वसूल पाया है.

Municipal Corporation Dehradun
नगर निगम देहरादून.
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 3:35 PM IST

देहरादून: नगर निगम देहरादून ने 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की समय सीमा पांच दिन और बढ़ा दी है. यानी अब आप 20 फरवरी तक 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. पहले 15 फरवरी छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख थी.

नगर आयुक्त विनय विनय शंकर पांडे ने बताया कि 20 प्रतिशत की छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई थी. लेकिन जिस तरह काफी संख्या में लोग नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने आ रहे हैं उसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने 20 फरवरी तक टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है. इसके बाद टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी. निगम प्रशासन इस साल के वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने के लिए करदाताओं को लगातार टैक्स में छूट देने की समय सीमा बढ़ा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 3 IAS अधिकारियों का तबादला, नितिन भदौरिया बने रहेंगे अल्मोड़ा DM

बता दें कि नगर निगम देहरादून ने इस वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था. अभी वित्तीय वर्ष पूरा होने में डेढ़ महीने का वक्त है, लेकिन नगर निगम 22 करोड़ रुपए का ही हाउस टैक्स वसूल पाया है.

हाउस टैक्स जमा करने के लिये नगर निगम में भीड़.

ऑनलाइन योजना फेल

नगर निगम देहरादून ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट का जो ऑफर दिया था उसके बाद बड़ी संख्या में लोग हाउस टैक्स जमा करने नगर निगम कार्यालय में पहुंचे थे. लोगों की भीड़ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन नगर निगम प्रशासन की ये योजना धरातल पर ही नहीं उतर पाई.

बता दें कि नगर निगम ने शहरी विकास निदेशालय के पोर्टल पर ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसका लिंक निगम के पोर्टल nagrnigam.dehradun.com पर भी मौजूद था, लेकिन उनकी ये योजना काम ही नहीं कर पाई. ऑनलाइन टैक्स जमा ही नहीं हो पाया.

सामने आई लोगों की परेशानियां

दो घंटे लाइन में लगने के बाद भी टैक्स जमा नहीं होने पर लोग मायूस हो गए. बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि टैक्स जमा करने के लिए करीब 2 घंटे लाइन में लगने पड़े. लेकिन टैक्स जमा नहीं हुआ. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही हमने कई बार ऑनलाइन टैक्स जमा करने की कोशिश की है. लेकिन बार-बार सर्वर फेल होने की वजह से सफलता हासिल नहीं हुई. नगर निगम के ऑफिस में जिस तरह से भीड़ जमा हो रही है, उससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है.

देहरादून: नगर निगम देहरादून ने 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की समय सीमा पांच दिन और बढ़ा दी है. यानी अब आप 20 फरवरी तक 20 प्रतिशत छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कर सकते हैं. पहले 15 फरवरी छूट के साथ हाउस टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख थी.

नगर आयुक्त विनय विनय शंकर पांडे ने बताया कि 20 प्रतिशत की छूट के साथ हाउस टैक्स जमा कराने की आखिरी तारीख 15 फरवरी तय की गई थी. लेकिन जिस तरह काफी संख्या में लोग नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने आ रहे हैं उसको देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने 20 फरवरी तक टैक्स में छूट देने का निर्णय लिया है. इसके बाद टैक्स में छूट नहीं दी जाएगी. निगम प्रशासन इस साल के वित्तीय वर्ष के लक्ष्य को पूरा करने के लिए करदाताओं को लगातार टैक्स में छूट देने की समय सीमा बढ़ा रहा है.

पढ़ें- उत्तराखंड में 3 IAS अधिकारियों का तबादला, नितिन भदौरिया बने रहेंगे अल्मोड़ा DM

बता दें कि नगर निगम देहरादून ने इस वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपए हाउस टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा था. अभी वित्तीय वर्ष पूरा होने में डेढ़ महीने का वक्त है, लेकिन नगर निगम 22 करोड़ रुपए का ही हाउस टैक्स वसूल पाया है.

हाउस टैक्स जमा करने के लिये नगर निगम में भीड़.

ऑनलाइन योजना फेल

नगर निगम देहरादून ने हाउस टैक्स में 20 प्रतिशत छूट का जो ऑफर दिया था उसके बाद बड़ी संख्या में लोग हाउस टैक्स जमा करने नगर निगम कार्यालय में पहुंचे थे. लोगों की भीड़ को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा कराने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन नगर निगम प्रशासन की ये योजना धरातल पर ही नहीं उतर पाई.

बता दें कि नगर निगम ने शहरी विकास निदेशालय के पोर्टल पर ऑनलाइन हाउस टैक्स जमा करने की प्रक्रिया शुरू की थी. इसका लिंक निगम के पोर्टल nagrnigam.dehradun.com पर भी मौजूद था, लेकिन उनकी ये योजना काम ही नहीं कर पाई. ऑनलाइन टैक्स जमा ही नहीं हो पाया.

सामने आई लोगों की परेशानियां

दो घंटे लाइन में लगने के बाद भी टैक्स जमा नहीं होने पर लोग मायूस हो गए. बुजुर्ग सुरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि टैक्स जमा करने के लिए करीब 2 घंटे लाइन में लगने पड़े. लेकिन टैक्स जमा नहीं हुआ. जिस कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही हमने कई बार ऑनलाइन टैक्स जमा करने की कोशिश की है. लेकिन बार-बार सर्वर फेल होने की वजह से सफलता हासिल नहीं हुई. नगर निगम के ऑफिस में जिस तरह से भीड़ जमा हो रही है, उससे कोरोना का खतरा बढ़ रहा है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 3:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.