ETV Bharat / state

दून नगर निगम की आखिरी बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार, सड़कों और चौक के नाम बलिदानियों के नाम पर रखा जाएगा - देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा

Dehradun Municipal Corporation उत्तराखंड नगर पालिका और नगर निगमों का कार्यकाल आगामी दो दिसंबर को खत्म हो रहा है, जिसको देखते हुए देहरादून नगर निगम आगामी 30 नवंबर को अपनी आखिरी बोर्ड बैठक करने जा रहा है. बोर्ड बैठक का एजेंडा तैयार कर लिया गया है. बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 27, 2023, 4:01 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल 2 दिसंबर को खत्म हो रहा है. इसी को देखते हुए देहरादून नगर निगम आगामी 30 नवंबर को मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में अपनी आखिरी बोर्ड बैठक आहुत करने जा रहा है. 30 नवंबर को होने वाले बोर्ड बैठख में 12 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

आखिरी बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें नगर निगम क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा. नगर निगम में अंतिम बोर्ड बैठक की तैयारिया शुरू कर दी गई है और नगर निगम की ओर से बैठक का एजेंडा तैयार कर दिया गया है.
पढ़ें- रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और CS संधू, केंद्रीय मंत्री VK सिंह ने मंदिर में की पूजा

बोर्ड बैठक में एजेंडे में आंदोलनकारी स्वर्गीय सुशीला बलूनी के नाम पर किसी मार्ग या पार्क का नाम रखने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही उत्तराखंड आंदोलनकारियों को भवन कर में छूट देने पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, फव्वारा चौक और छह नंबर पुलिया चौक में से किसी का नाम भगवान परशुराम के नाम रखने और सिल्वर सिटी तिराहे का नाम पद्मश्री अवधेश कौशल के नाम पर रखने के साथ पार्क और चौक का नाम स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी शामिल हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश में टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू, लाखों के नुकसान का अनुमान

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 30 नवंबर को होने वाली अंतिम नगर निगम की बोर्ड बैठक के एजेंडे में 12 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें ज्यादातर सड़कों और चौक के नाम बलिदानियों के नाम पर रखने के प्रस्ताव शामिल है. साथ ही अंतिम नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान नगर निगम कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा.

देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल 2 दिसंबर को खत्म हो रहा है. इसी को देखते हुए देहरादून नगर निगम आगामी 30 नवंबर को मेयर सुनील उनियाल गामा की अध्यक्षता में अपनी आखिरी बोर्ड बैठक आहुत करने जा रहा है. 30 नवंबर को होने वाले बोर्ड बैठख में 12 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.

आखिरी बोर्ड बैठक में देहरादून नगर निगम की कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा, जिसमें नगर निगम क्षेत्र के सांसदों और विधायकों को भी आमंत्रित किया जायेगा. नगर निगम में अंतिम बोर्ड बैठक की तैयारिया शुरू कर दी गई है और नगर निगम की ओर से बैठक का एजेंडा तैयार कर दिया गया है.
पढ़ें- रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने पहुंचे PM मोदी के प्रधान सचिव, केंद्रीय गृह सचिव और CS संधू, केंद्रीय मंत्री VK सिंह ने मंदिर में की पूजा

बोर्ड बैठक में एजेंडे में आंदोलनकारी स्वर्गीय सुशीला बलूनी के नाम पर किसी मार्ग या पार्क का नाम रखने और मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शामिल है. साथ ही उत्तराखंड आंदोलनकारियों को भवन कर में छूट देने पर भी मुहर लग सकती है. इसके अलावा लैंसडाउन चौक, सर्वे चौक, फव्वारा चौक और छह नंबर पुलिया चौक में से किसी का नाम भगवान परशुराम के नाम रखने और सिल्वर सिटी तिराहे का नाम पद्मश्री अवधेश कौशल के नाम पर रखने के साथ पार्क और चौक का नाम स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी शामिल हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश में टायर के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने बमुश्किल पाया काबू, लाखों के नुकसान का अनुमान

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 30 नवंबर को होने वाली अंतिम नगर निगम की बोर्ड बैठक के एजेंडे में 12 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी, जिनमें ज्यादातर सड़कों और चौक के नाम बलिदानियों के नाम पर रखने के प्रस्ताव शामिल है. साथ ही अंतिम नगर निगम की बोर्ड बैठक के दौरान नगर निगम कार्यकारिणी का विदाई समारोह भी आयोजित किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.