देहरादून: एंटी ड्रग टास्क फोर्स और एसटीएफ की टीम ने नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ तीन आरोपियों को आशारोड़ी बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया.
बता दें, डीआईजी एसटीएफ के आदेश पर एंटी ड्रग फोर्स और एसटीएफ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आशारोड़ी बैरियर के पास चेकिंग के दौरान तीन आरोपियों को अरेस्ट किया. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम अनिल ठाकुर, सिद्धार्थ मैथानी और केवल चौहान हैं. वहीं तलाशी के दौरान उनके पास से 1125 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए. पुलिस ने आगे बताया कि नशीले इंजेक्शन की तस्करी में अधिक मुनाफा कमाने के लालच में तीनों आरोपी देहरादून में नशीले इंजेक्शन बेचने का काम किया करते थे.
पढ़े- काशीपुर में फल-फूल रहा नशे का कारोबार, 60 नशीले इंजेक्शन के साथ युवक गिरफ्तार
साइबर क्राइम के सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. साथ ही आरोपियों ने बताया कि तस्करी में काफी मुनाफा होने के कारण सहारनपुर से रहमान नाम के व्यक्ति से 100 रुपय का इंजेक्शन खरीद कर देहरादून में 400 से 500 रुपय में बेचने का काम किया करते थे.