ETV Bharat / state

सहसपुर में हरे पेड़ों पर चलाई जा रही आरियां, किसान यूनियन ने SSP से की कार्रवाई की मांग - आम के बगीचे में अवैध प्लॉटिंग

देहरादून जिले के सहसपुर में भू माफियाओं का बोलबाला देखने को मिल रहा है. आरोप है कि प्लॉटिंग करने को लेकर धड़ल्ले से हरे पेड़ों को काटी जा रही है. अवैध पेड़ों के कटान को लेकर भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत दर्ज कराई है. उधर, मामले में एसएसपी ने सहसपुर थाना प्रभारी को मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Tree Cutting in Sahaspur
सहसपुर में पेट कटान
author img

By

Published : Oct 30, 2022, 1:17 PM IST

देहरादूनः सूबे में भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन के प्रभावी कार्रवाई के दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं. इसका ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां हाईवे के पास स्थित कई एकड़ आम के बगीचे में अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है. जहां सैकड़ों हरे भरे पेड़ों पर आरी चलाने का आरोप लगाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से भू माफिया लगभग 100 बीघा से ज्यादा की भूमि पर दर्जनों पेड़ों को काटकर अवैध प्लाटिंग को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, मामले में स्थानीय लोगों और किसान संगठन की ओर से हल्ला बोल करते ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं.

उनका कहना है कि इससे पहले भी कोविड लॉकडाउन के दौरान भू माफियाओं ने पुलिस के साथ सांठगांठ कर हरे पेड़ काट दिए थे. साथ ही पेड़ों की जड़ों को उखाड़ने और सबूतों को मिटाने के लिए रातों रात जेसीबी मशीन चलाई गई थी.

किसान यूनियन ने SSP से की कार्रवाई की मांग.
ये भी पढ़ेंः राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से 'पुष्पा' काट ले गया चंदन के पेड़, पार्क प्रशासन को भनक नहीं!

रातों रात सबूत मिटाने का प्रयास, पुलिस खानापूर्ति में जुटीः भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों का आरोप है कि इन दिनों में धड़ल्ले के साथ स्थानीय पुलिस और संबंधित विभाग की मिलीभगत से दर्जनों पेड़ काटकर अवैध प्लाटिंग का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर किसी तरह का कोई सबूत न दिखे, इसको लेकर रातों रात आम के कटे पेड़ और उनकी जड़ों स्थानीय पुलिस और बाहरी दबंगों की मदद से जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है.

किसान संगठन (Bhartiya Kisan Union) के मुताबिक, यह सारा अवैध कारनामा भू माफियाओं को संरक्षण देने के लिए संबंधित विभाग और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है. पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र देने के बावजूद मात्र खानापूर्ति की बातें हो रही है.

आरोपित लोगों खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश: भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत कर आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिस पर एसएसपी ने सहसपुर थाना प्रभारी को 2 दिन के भीतर आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आम के बगीचे को नष्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

देहरादूनः सूबे में भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस प्रशासन के प्रभावी कार्रवाई के दावे हवा-हवाई नजर आ रहे हैं. इसका ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां हाईवे के पास स्थित कई एकड़ आम के बगीचे में अवैध प्लॉटिंग किया जा रहा है. जहां सैकड़ों हरे भरे पेड़ों पर आरी चलाने का आरोप लगाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से भू माफिया लगभग 100 बीघा से ज्यादा की भूमि पर दर्जनों पेड़ों को काटकर अवैध प्लाटिंग को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं. हालांकि, मामले में स्थानीय लोगों और किसान संगठन की ओर से हल्ला बोल करते ही कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहला मामला नहीं हैं.

उनका कहना है कि इससे पहले भी कोविड लॉकडाउन के दौरान भू माफियाओं ने पुलिस के साथ सांठगांठ कर हरे पेड़ काट दिए थे. साथ ही पेड़ों की जड़ों को उखाड़ने और सबूतों को मिटाने के लिए रातों रात जेसीबी मशीन चलाई गई थी.

किसान यूनियन ने SSP से की कार्रवाई की मांग.
ये भी पढ़ेंः राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से 'पुष्पा' काट ले गया चंदन के पेड़, पार्क प्रशासन को भनक नहीं!

रातों रात सबूत मिटाने का प्रयास, पुलिस खानापूर्ति में जुटीः भारतीय किसान यूनियन से जुड़े लोगों का आरोप है कि इन दिनों में धड़ल्ले के साथ स्थानीय पुलिस और संबंधित विभाग की मिलीभगत से दर्जनों पेड़ काटकर अवैध प्लाटिंग का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर किसी तरह का कोई सबूत न दिखे, इसको लेकर रातों रात आम के कटे पेड़ और उनकी जड़ों स्थानीय पुलिस और बाहरी दबंगों की मदद से जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है.

किसान संगठन (Bhartiya Kisan Union) के मुताबिक, यह सारा अवैध कारनामा भू माफियाओं को संरक्षण देने के लिए संबंधित विभाग और पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है. पुलिस अधिकारियों को शिकायत पत्र देने के बावजूद मात्र खानापूर्ति की बातें हो रही है.

आरोपित लोगों खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश: भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से शिकायत कर आरोपी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जिस पर एसएसपी ने सहसपुर थाना प्रभारी को 2 दिन के भीतर आरोपित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आम के बगीचे को नष्ट करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.