ऋषिकेश: तीर्थनगरी के पुष्कर मंदिर रोड पर एक कमीशन एजेंट से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोर दिनदहाड़े कमीशन व्यापारी के ऑफिस से बैग लेकर फरार हो जाता है. वहीं, पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
कमिशन एजेंट का काम करने वाले एक व्यापारी से चोरी का मामला सामने आया है. दोपहर एक बजे के आसपास एक अज्ञात युवक ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर लाखों रुपये का बैग पर हाथ साफ कर दिया.
दुकान स्वामी पुनीत त्यागी ने बताया कि वो कमीशन एजेंट का काम करते हैं. कलेक्शन के लिए लड़के को भेजा गया था. अन्य दुकानों से रुपयों का कलेक्शन कर जब कर्मचारी वापस आया तो उसने रुपयों से भरा बैग जिसमें 1,77,300 रुपये थे, ऑफिस में रख दिए. ऑफिस में रखने के बाद वो अपना फोन ठीक कराने चला गया. उसके बाद जब वापस आया तो ऑफिस के अंदर पैसों से भरा बैग गायब था. आनन-फानन में दुकान में काम करने वाले लड़के ने इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ें: ...तो फडणवीस को मिला बाबा केदार का आशीर्वाद, पीएम मोदी का तरीका आया काम
दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए बताया कि एक युवक ऑफिस के गेट को एक बार खोलने की कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं खुलता है. फिर आरोपी द्वारा किसी से फोन पर संपर्क करता है, जिसके बाद वो दोबारा वापस आकर ऑफिस के गेट को खोलकर रुपयों से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो जाता है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.