डोईवाला: लच्छीवाला नेचर पार्क अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है. लच्छीवाला नेचर पार्क में लाखों पर्यटक हर वर्ष घूमने पहुंचते हैं. लेकिन वन विभाग ने इस बार लच्छीवाला नेचर पार्क को नया रूप प्रदान किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर लच्छीवाला नेचर पार्क को मैसूर और दिल्ली के म्यूजिकल पार्क की तर्ज पर विकसित किया गया है. यह पार्क उत्तराखंड के लिए आय का साधन बनेगा, लेकिन एक महीने से लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन नहीं किया गया है.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर वन विभाग की टीम ने लच्छीवाला नेचर पार्क का कायाकल्प किया है. 5 करोड़ रुपये की लागत से पार्क को नया स्वरूप प्रदान किया है. पार्क में छोटे बच्चों के झूलों से लेकर युवाओं और वृद्धों के लिए मनोरंजन के साधन तैयार किए गए हैं. अब यह लच्छीवाला नेचर पार्क अपने उद्घाटन का इंतजार कर रहा है.
पढ़ें: लच्छीवाला नेचर पार्क तैयार, त्रिवेंद्र का दावा- मैसूर और दिल्ली को देगा टक्कर
बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री और डोईवाला के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत को लच्छीवाला नेचर पार्क का विगत महीने उद्घाटन करना था. लेकिन अचानक पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद लच्छीवाला नेचर पार्क के उद्घाटन के बारे में भूल गए. इसके बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा भी उद्घाटन के लिए वन विभाग ने तिथि निश्चित की लेकिन मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित होने की वजह से तब भी लच्छीवाला नेचर पार्क का उद्घाटन कार्यक्रम अटक गया था.